सहारा से रिफंड नहीं मिला अब तक तो फिर से करें अप्लाई, ये है प्रोसेस
Business News Dec 28 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
सहारा रिफंड पोर्टल 45 दिन में मिलेगा पैसा
सरारा कोऑपरेटिव सोसायटीज में निवेश करने वाले जिन्हें 45 दिन में सहारा रिफंड पोर्टल पर उनका पैसा वापस नहीं मिला है वे फिर से आवेदन करें। फॉर्म गलत भरने से भी ऐसा हो सकता है।
Image credits: social media
Hindi
कुछ आसान स्टेप्स से कर सकते हैं आवेदन
सहारा रिफंड पोर्टल पर अपना इनवेस्ट किया हुआ रुपये वापस पाने के कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर आसानी से करें अप्लाई कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कन्ज्यूमर https://mocrefund.crcs.gov.in पर करें आवेदन
सहारा रिफंड की ऑफिशियल वेबसाइट https://mocrefund.crcs.gov.in पर उपभोक्ता आवेदन करें।
Image credits: freeoik
Hindi
आधार नंबर के चार डिजिट और मोबाइल नंबर दर्ज करें
उपभोक्ता वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर के आखिरी चार डिजिट और उससे लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।
Image credits: freepik
Hindi
मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी दर्ज करें
मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करने के साथ इसे वैरीफाई भी करें।
Image credits: social media
Hindi
आपके पास आया फॉर्म डाउनलोड करें
आपके पास आया फॉर्म डाउनलोड करें। इसके बाद इसे पहले अच्छे से पढ़कर समझ लें।
Image credits: social media
Hindi
फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें औऱ स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड करें
फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को सही-सही भरें और फिर उसे स्कैन करने के साथ पोर्टल पर अपलोड कर दें।
Image credits: freepik
Hindi
सहारा में निवेश की मेंबरशिप रसीद भी अपलोड करें
सहारा में निवेश की मेंबरशिप की रसीद को भी फॉर्म के साथ अटैच कर अपलोड कर दें।
Image credits: freepik
Hindi
सभी दस्तावेज चेक कर फॉर्म सबमिट करें
सहारा में निवेश करने वाले सभी उपभोक्ता फॉर्म में भरी गई डीटेल और अटैच किए गए दस्तावेज अच्छे से चेक करें और फिर सबमिट कर दें।
Image credits: freepik
Hindi
45 दिनों के भीतर पैसे मिल जाएंगे
सही तरीके से फॉर्म भरने पर 45 दिनों में सहारा रिफंड पोर्टल पर आपके पैसे आ जाएंगे।