Hindi

Ratan Tata की तरह लाइफ में चाहिए सक्सेस तो आज से ही फॉलो करें 8 Rules

Hindi

1. लाइफ में सबकुछ पॉसिबल है

रतन टाटा किसी काम को नामुमकिन नहीं मानते हैं। उन्‍होंने कहा भी था कि 'मुझे हर वो काम करने में आनंद आता है, जिसके बारें में लोग सोचते हैं कि ये तो नहीं हो पाएगा। सबकुछ पॉसिबल है।'

Image credits: Facebook
Hindi

2. टीम वर्क की इंपॉर्टेंस समझें

रतन टाटा कहते हैं कि तेज चलना चाहते हैं तो अकेले चलिए लेकिन अगर आप दूर तक चलना चाहते हैं तो साथ चलिए। उन्होंने टीम वर्क की इंपॉर्टेंस पर जोर दिया है, जो उन्हें ऊंचाईयों तक ले गई।

Image credits: Facebook
Hindi

3. आलोचना से डरना कैसा

रतन टाटा का कहना है कि आलोचना से कभी डरना नहीं चाहिए। उनका मूलमंत्र ही है कि 'लोगों के फेंके गए पत्थरों को जमा कर उनका उपयोग स्मारक बनाने में करें।'

Image credits: Facebook
Hindi

4. हमेशा ओरिजनल बनें, नकल से बचें

लीजैंड रतन टाटा का मानना है कि हमेशा ओरिजनल बने रहना चाहिए, क्योंकि दूसरों की नकल कर कुछ समय के लिए सफल हो सकते हैं लेकिन सक्सेस कभी लंबे समय के लिए नहीं होती है।

Image credits: Facebook
Hindi

5. माइंडसेट सही होना जरूरी

रतन टाटा का मानना है कि किसी का माइंडसेट यानी मानसिकता तय करती है कि वह लाइफ में कितना आगे तक जाएगा, क्योंकि लोहे को नष्ट नहीं कर सकते लेकिन जंग तो लगा ही सकते हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

6. हार्ड वर्क करने से पीछे न हटें

रतन टाटा कहते हैं कि कॉलेज की पढ़ाई के बाद कभी भी पांच अंक वाली सैलरी पर नहीं सोचना चाहिए, क्योंकि एक रात में कोई प्रेसीडेंट नहीं बनता है, इसके लिए हार्ड वर्क करना पड़ता है।

Image credits: Getty
Hindi

7. लाइफ के उतार-चढ़ाव से न घबराएं

रतन टाटा कहते हैं कि लाइफ में उतार-चढ़ाव भी जरूरी है क्योंकि यही आपको मजबूत बनाता है। ईसीजी में एक सीधी रेखा का मतलब ही है कि हम जिंदा ही नहीं हैं।

Image credits: social media
Hindi

8. गंभीर न बनें, लाइफ को एंजॉय करें

रतन टाटा कहते हैं कि 'हम सभी इंसान हैं, न कि कोई कम्प्यूटर या मशीन, इसलिए लाइफ को एंजॉय करें, इसे हमेशा गंभीर मत बनाएं।'

Image Credits: Social media