Hindi

इस आलीशान बंगले में रहते हैं Ratan Tata, कीमत इतनी कि आ जाएं 300 घर

Hindi

मुंबई स्थित इस बंगले में रहते हैं 86 साल के Ratan Tata

TATA ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा 86 साल के हो गए हैं। 28 दिसंबर, 1937 को जन्मे टाटा वैसे तो अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनका घर बेहद आलीशान है।

Image credits: Social media
Hindi

13,500 स्क्वेयर फीट में फैला है रतन टाटा का बंगला

Ratan Tata मुंबई के कोलाबा स्थित आलीशान घर में रहते हैं। टाटा का ये बंगला करीब 13,500 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है।

Image credits: Social media
Hindi

जानें कितनी है Ratan Tata के बंगले की कीमत

रतन टाटा के इस बंगले की कीमत 150 करोड़ रुपए से ज्यादा है। यानी इस कीमत में बड़े आराम से 50 लाख रुपए वाले 300 घर खरीदे जा सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

Tata के इस बंगले में सभी मॉर्डर्न सुविधाएं

Ratan Tata के इस आलीशान घर में जिम, मीडिया रूम, स्विमिंग पूल, सन डेक, प्ले रूम बार और लॉन्ज समेत सभी मॉर्डन सुविधाएं मौजूद हैं।

Image credits: Social media
Hindi

7 अलग-अलग फ्लोर में बंटा है रतन टाटा का बंगला

तीन फ्लोर वाले इस घर को 7 अलग-अलग भागों में बांटा गया है। रतन टाटा के इस घर के हर एक फ्लोर के दो हिस्से हैं।

Image credits: Social media
Hindi

Tata के घर की पहली मंजिल में बड़ा Sun Deck

Tata के घर की पहली मंजिल में एक बड़ा Sun Deck है। इस फ्लोर पर 2 बेडरूम और एक स्टडी रूम है। सन डेक में एक बार है, जहां 50-60 लोग आराम से बैठ सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

दूसरे फ्लोर पर 3 बेडरूम, एक लिविंग रूम और लाइब्रेरी

वहीं, दूसरे फ्लोर पर 3 बेडरूम के अलावा एक लिविंग रूम और लाइब्रेरी है। रतन टाटा के आलीशान बंगला बंगले का पूजा कक्ष भी बेहद सुंदर है। 

Image credits: Social media
Hindi

थर्ड फ्लोर के दूसरे पार्ट में स्विमिंग पूल, लाउंज और Sun Deck

रतन टाटा के घर के थर्ड फ्लोर पर मीडिया रूम, जिम और एक बेडरूम है। इस मंजिल के दूसरे पार्ट में एक स्विमिंग पूल, लाउंज और एक Sun Deck है।

Image credits: Social media
Hindi

Ratan Tata के सी-फेसिंग बंगले में 10-12 कारों की पार्किंग

रतन टाटा के बंगले से समंदर का खूबसूरत नजारा दिखता है। इस सी-फेसिंग बंगले के बेसमेंट में सर्वेंट क्वॉर्टर हैं। इसके अलावा यहां 10-12 कारें पार्क की जा सकती हैं।

Image Credits: Social media