खाने-पीने की चीजों के चलते बढ़ती महंगाई पर लगाम कसने के लिए सरकार अब सस्ती कीमत पर चावल बेचने की तैयारी कर रही है।
सरकार ने भारत ब्रांड के तहत अब 'भारत राइस' बेचने का फैसला किया है। इसकी कीमत महज 25 रुपए प्रति किलो होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, 'भारत राइस'सरकारी एजेंसियों के जरिये आम आदमी तक पहुंचाया जाएगा। इसे NAFED, NCCF और दूसरे केंद्रीय भंडार के जरिए बेचा जाएगा।
उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, चावल की बढ़ती कीमतों को थामने के लिए सस्ते में 'भारत राइस' को बेचने की जरूरत पड़ी है।
उपभोक्ता मंत्रालय के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले इस साल चावल की महंगाई 14% तक बढ़ गई है। इसकी कीमत 43 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा पहुंच गई है।
बता दें कि इससे पहले रिटेल मार्केट में चावल की कीमतों को कम करने के लिए सरकार ने गैर-बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगा दी थी।
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने हाल में ही 29 रुपये किलो के भाव पर करीब 4 लाख टन चावल की नीलामी की है। सरकार के भंडार में अभी 1.79 करोड़ टन चावल का भंडार है।
केंद्र सरकार ने हाल ही में 27.50 रुपये प्रति किलो रेट पर 'भारत आटा' लॉन्च किया था। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 6 नवंबर को दिल्ली में इस ब्रांड को लांच किया था।
‘भारत आटा’ 10 और 30 किलो के पैक में मिल रहा है। इसे भी NAFED, NCCF, सफल, मदर डेयरी और अन्य सहकारी संस्थाओं के जरिए बेचा जा रहा है।