Hindi

सिर्फ 25 रुपए किलो मिलेगा 'भारत राइस', जानें कैसे पहुंचेगा आम आदमी तक

Hindi

महंगाई पर लगाम कसने सरकार की नई पहल

खाने-पीने की चीजों के चलते बढ़ती महंगाई पर लगाम कसने के लिए सरकार अब सस्ती कीमत पर चावल बेचने की तैयारी कर रही है।

Image credits: freepik
Hindi

'भारत राइस' 25 रुपए किलो बेचेगी सरकार

सरकार ने भारत ब्रांड के तहत अब 'भारत राइस' बेचने का फैसला किया है। इसकी कीमत महज 25 रुपए प्रति किलो होगी।

Image credits: Social media
Hindi

जानें कहां से और कैसे मिलेगा भारत राइस

रिपोर्ट के मुताबिक, 'भारत राइस'सरकारी एजेंसियों के जरिये आम आदमी तक पहुंचाया जाएगा। इसे NAFED, NCCF और दूसरे केंद्रीय भंडार के जरिए बेचा जाएगा।

Image credits: Social media
Hindi

क्यों सस्ता बेचना पड़ रहा चावल?

उपभोक्‍ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, चावल की बढ़ती कीमतों को थामने के लिए सस्ते में 'भारत राइस' को बेचने की जरूरत पड़ी है।

Image credits: Social media
Hindi

इस साल 14% तक बढ़ी चावल की महंगाई

उपभोक्‍ता मंत्रालय के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले इस साल चावल की महंगाई 14% तक बढ़ गई है। इसकी कीमत 43 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा पहुंच गई है।

Image credits: Social media
Hindi

सरकार ने गैर-बासमती चावल के निर्यात पर भी लगाई थी रोक

बता दें कि इससे पहले रिटेल मार्केट में चावल की कीमतों को कम करने के लिए सरकार ने गैर-बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगा दी थी।

Image credits: Social media
Hindi

सरकारी भंडार में अभी 1.79 करोड़ टन चावल

फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने हाल में ही 29 रुपये किलो के भाव पर करीब 4 लाख टन चावल की नीलामी की है। सरकार के भंडार में अभी 1.79 करोड़ टन चावल का भंडार है।

Image credits: Social media
Hindi

सरकार ने इससे पहले लॉन्च किया था 'भारत आटा'

केंद्र सरकार ने हाल ही में 27.50 रुपये प्रति किलो रेट पर 'भारत आटा' लॉन्च किया था। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 6 नवंबर को दिल्ली में इस ब्रांड को लांच किया था।

Image credits: india mart
Hindi

10 और 30 रुपए किलो पैक में मिल रहा भारत आटा

‘भारत आटा’ 10 और 30 किलो के पैक में मिल रहा है। इसे भी NAFED, NCCF, सफल, मदर डेयरी और अन्य सहकारी संस्थाओं के जरिए बेचा जा रहा है।

Image Credits: Social media