Hindi

जानें कितना होगा अमृत भारत ट्रेन का किराया, नॉर्मल से होगा कितना महंगा

Hindi

30 दिसंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे अमृत भारत को हरी झंडी

वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब पीएम मोदी 30 दिसंबर को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

Image credits: Social media
Hindi

जानें कहां से कहां चलेगी पहली अमृत भारत ट्रेन

पहली अमृत भारत अयोध्या से दरभंगा के बीच चलेगी। हालांकि, स्लीपर अमृत भारत का किराया दूसरी ट्रेनों के मुकाबले करीब 17% तक महंगा होगा।

Image credits: Social media
Hindi

जानें 50 KM तक के लिए कितना होगा न्यूनतम किराया

रेलवे बोर्ड के मुताबिक, अमृत भारत एक्सप्रेस में 50 KM तक की यात्रा करने के लिए न्यूनतम किराया 35 रुपये देना होगा। इसमें रिजर्वेशन और दूसरे चार्ज शामिल नहीं हैं।

Image credits: Social media
Hindi

अभी सेकेंड क्लास और स्लीपर का किराया ही जारी

रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को सर्कुलर जारी कर अमृत भारत ट्रेन के किराए की जानकारी दी है। फिलहाल अभी सेकेंड क्लास और स्लीपर-क्लास का किराया ही बताया गया है।

Image credits: Social media
Hindi

दूसरी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों से 17% महंगा होगा किराया

रेलवे के एक अफसर के मुताबिक, अमृत भारत ट्रेन का सेकेंड और स्लीपर क्लास का किराया दूसरी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये से करीब 15 से 17%तक महंगा होगा।

Image credits: Social media
Hindi

मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 50 KM तक का किराया 30 रुपए

मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 50 KM तक का किराया (रिजर्वेशन और दूसरे चार्ज छोड़कर) 30 रुपये है। वहीं, अमृत भारत में ये 35 रुपए होगा। यानी किराए में करीब 17% का अंतर है।

Image credits: Social media
Hindi

अमृत भारत में कंसेशन टिकट मान्य नहीं होंगे

रेलवे बोर्ड के मुताबिक, अमृत भारत में कंसेशन टिकट मान्य नहीं होंगे। हालांकि, रेलवे कर्मचारियों के पास, पीटीओ, ड्यूटी पास की पात्रता मेल/एक्सप्रेस जैसी ही होगी।

Image credits: Social media
Hindi

इनके लिए पास के आधार पर होगी टिकटों की बुकिंग

सांसदों को जारी पास, विधायकों-MLC को जारी रेल यात्रा कूपन और फ्रीडम फाइटर के लिए जारी पास के आधार पर टिकटों की बुकिंग की अनुमति होगी। क्योंकि इन्हें री-इम्बर्स किया जा सकता है।

Image credits: Social media

इस आलीशान बंगले में रहते हैं Ratan Tata, कीमत इतनी कि आ जाएं 300 घर

10 देश जहां के लोगों को मोबाइल की गंदी लत, जानें किस नंबर पर भारत?

दुनिया के 10 सबसे महंगे फल, कीमत इतनी कि आ जाए महिंद्रा Thar

सिर्फ 25 रुपए किलो मिलेगा 'भारत राइस', जानें कैसे पहुंचेगा आम आदमी तक