वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब पीएम मोदी 30 दिसंबर को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
पहली अमृत भारत अयोध्या से दरभंगा के बीच चलेगी। हालांकि, स्लीपर अमृत भारत का किराया दूसरी ट्रेनों के मुकाबले करीब 17% तक महंगा होगा।
रेलवे बोर्ड के मुताबिक, अमृत भारत एक्सप्रेस में 50 KM तक की यात्रा करने के लिए न्यूनतम किराया 35 रुपये देना होगा। इसमें रिजर्वेशन और दूसरे चार्ज शामिल नहीं हैं।
रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को सर्कुलर जारी कर अमृत भारत ट्रेन के किराए की जानकारी दी है। फिलहाल अभी सेकेंड क्लास और स्लीपर-क्लास का किराया ही बताया गया है।
रेलवे के एक अफसर के मुताबिक, अमृत भारत ट्रेन का सेकेंड और स्लीपर क्लास का किराया दूसरी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये से करीब 15 से 17%तक महंगा होगा।
मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 50 KM तक का किराया (रिजर्वेशन और दूसरे चार्ज छोड़कर) 30 रुपये है। वहीं, अमृत भारत में ये 35 रुपए होगा। यानी किराए में करीब 17% का अंतर है।
रेलवे बोर्ड के मुताबिक, अमृत भारत में कंसेशन टिकट मान्य नहीं होंगे। हालांकि, रेलवे कर्मचारियों के पास, पीटीओ, ड्यूटी पास की पात्रता मेल/एक्सप्रेस जैसी ही होगी।
सांसदों को जारी पास, विधायकों-MLC को जारी रेल यात्रा कूपन और फ्रीडम फाइटर के लिए जारी पास के आधार पर टिकटों की बुकिंग की अनुमति होगी। क्योंकि इन्हें री-इम्बर्स किया जा सकता है।