Hindi

कबाड़ से रेलवे ने कमाए 225 Cr, जानें कितनी है बाकी मंत्रालयों की कमाई

Hindi

कबाड़ से मोदी सरकार ने कमाए 1163 करोड़

मोदी सरकार ने अक्टूबर 2021 से लेकर अब तक स्क्रैप (कबाड़) बेचकर लगभग 1163 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसमें अक्टूबर में एक महीने के अभियान के दौरान कमाए गए 557 करोड़ रुपये भी शामिल हैं।

Image credits: freepik
Hindi

रेल मंत्रालय को कबाड़ से मिले 225 करोड़

केंद्र सरकार को 2023 में स्क्रैप बेचकर जो 556 करोड़ रुपये की कमाई हुई, उसमें से अकेले रेल मंत्रालय को करीब 225 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जो सबसे ज्यादा है।

Image credits: freepik
Hindi

रक्षा मंत्रालय को कबाड़ बेचकर मिले 168 करोड़

वहीं, रक्षा मंत्रालय को कबाड़ बेचकर 168 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ है।

Image credits: freepik
Hindi

पेट्रोलियम मंत्रालय को कबाड़ से 56 करोड़ की Income

इसके अलावा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय को 56 कबाड़ बेचने से 56 करोड़ रुपये की रकम हासिल हुई है।

Image credits: freepik
Hindi

कोयला मंत्रालय को स्क्रैप बेचकर 34 करोड़ मिले

वहीं, कोयला मंत्रलाय को स्क्रैप बेचने से करीब 34 करोड़ रुपये की रकम प्राप्त हुई है।

Image credits: freepik
Hindi

कबाड़ बेचने से 164 लाख वर्गफीट जमीन हुई खाली

2023 में कबाड़ बेचकर कुल 164 लाख वर्ग फीट जगह खाली कराई गई। इसमें सबसे ज्यादा कोयला मंत्रालय ने 66 लाख वर्ग फुट स्पेस खाली कराया।

Image credits: freepik
Hindi

भारी उद्योग और रक्षा मंत्रालय ने इतना स्पेस खाली कराया

इसके बाद भारी उद्योग मंत्रालय में 21 लाख वर्ग फीट और रक्षा मंत्रालय में 19 लाख वर्ग फीट जगह खाली कराई गई।

Image credits: freepik
Hindi

दो चंद्रयान-3 मिशन के बराबर कमाई

भारत चंद्रयान-3 मिशन का बजट करीब 600 करोड़ रुपए था। यानी केंद्र सरकार ने सिर्फ कबाड़ फाइलों, खराब हो चुके ऑफिस इक्विपमेंट्स बेचकर चंद्रयान-3 जैसे दो मिशन का बजट निकाल लिया है।

Image credits: freepik

Gold Rate Today : 64 हजार पहुंचा सोना, जानें आज अपने शहर में गोल्ड रेट

Ratan Tata की तरह लाइफ में चाहिए सक्सेस तो आज से ही फॉलो करें 8 Rules

Ratan Tata Bday : 86 साल के रतन टाटा के 8 फैसले जो टर्निंग पॉइंट्स रहे

जानें कितना होगा अमृत भारत ट्रेन का किराया, नॉर्मल से होगा कितना महंगा