Hindi

जानें कहां 90,000 रुपए किलो मिल रहा आलू, भारत में आ जाएगा इतने Kg

Hindi

दुनिया का सबसे महंगा आलू

फ्रांस में दुनिया का सबसे महंगा आलू उगाया जाता है। इसका नाम ले बोनोटे (Le Bonnotte) है। यह 50 हजार रुपए से लेकर 90 हजार रुपए प्रति किलोग्राम की कीमत पर बेचा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

कब पैदा होता है ले बोनोटे आलू

महंगा होने के बावजूद ले बोनोटे आलू की डिमांड काफी है। इसकी पैदावार कम होती है। इसका उत्पादन मई और जून तक होता है। इसकी कीमत हमेशा आसमान छूती रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

ले बोनोटे आलू की पैदावार

इस किस्म के आलू का स्वाद बेहद खास होता है। ले बोनोटे आलू सिर्फ 50 वर्ग मीटर की रेतीली भूमि पर उगाया जाता है। इसे उगाने खाद के रूप में समुद्री शैवाल का उपयोग होता है।

Image credits: Getty
Hindi

फ्रांस में कहां होती है ले बोनोटे आलू की खेती

पारंपरिक तौर से ले बोनोटे आलू की खेती अटलांटिक महासागर के लॉयर क्षेत्र के तट के फ्रांसीसी द्वीप नोइमोर्टियर पर होती है। खेती के बाद आलू को चुनने करीब 2500 लोग 7 दिन तक लगे रहते हैं

Image credits: Pexels
Hindi

हर साल कितने टन आलू पैदा होता है

फ्रांस में हर साल 10,000 टन आलू की फसल में से सिर्फ 100 टन ही ला बोनेटे आलू की पैदावार होती है। इसी वजह से इसकी मांग ज्यादा होती है।

Image credits: Pexels
Hindi

ले बोनोटे आलू की खासियत

इस किस्म के आलू का स्वाद नींबू, नमक और अखरोट के स्वाद जैसा है। यह सॉफ्ट होता है। ये आकार में छोटे होते हैं। इनका गूदा मलाईदार सफेद होता है इसकी उपलब्धता कीमत के आधार पर होती है।

Image credits: Pexels
Hindi

भारत में आलू के दाम

देश में इस वक्त फुटकर आलू की कीमत 9-10 रुपए प्रति किलो है। इस हिसाब से एक किलो Le Bonnotte आलू में भारत में करीब 10 हजार किलो आ सकता है।

Image credits: Pexels

सहारा से रिफंड नहीं मिला अब तक तो फिर से करें अप्लाई, ये है प्रोसेस

कबाड़ से रेलवे ने कमाए 225 Cr, जानें कितनी है बाकी मंत्रालयों की कमाई

Gold Rate Today : 64 हजार पहुंचा सोना, जानें आज अपने शहर में गोल्ड रेट

Ratan Tata की तरह लाइफ में चाहिए सक्सेस तो आज से ही फॉलो करें 8 Rules