पिछले एक महीने में सोने की कीमत में काफी उछाल आया है। जनवरी के 31 दिन में सोना 6000 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है।
31 दिसंबर, 2024 को गोल्ड के दाम जहां 76162 रुपए थे, वहीं 31 जनवरी को ये बढ़कर 82165 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुके हैं।
ऐसे में आप भी सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो बजट से पहले खरीदना ही फायदेमंद रहेगा। क्योंकि बजट में सरकार गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा सकती है।
दरअसल, पिछले बजट में सरकार ने सोने पर कस्टम ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दी थी, जिसके बाद सोने की कीमतों में काफी गिरावट आई थी।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि बजट में कस्टम ड्यूटी 6% से बढ़ाकर 12% की जा सकती है। अगर ऐसा हुआ तो सोने के दाम 4 से 5 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक बढ़ सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी एक बार फिर बढ़ा सकती हैं। इससे सरकार की आमदनी बढ़ेगी।
एक्सपर्ट्स की मानें तो जून, 2025 तक सोने के भाव 85,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल को भी पार कर सकते हैं।
सोने की बढ़ती कीमतों की एक वजह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी हैं। ट्रंप के कुछ फैसलों की वजह से निवेशक शेयर बाजार में पैसा लगाने से बच रहे हैं। इसकी जगह वो सोने में निवेश कर रहे हैं।
पिछले कुछ महीनों से शेयर बाजार में काफी उठापटक चल रही है, जिससे इन्वेस्टर गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ा रहे हैं। इससे सोने की डिमांड बढ़ने के साथ ही कीमतों में उछाल आ रहा है।