दिसंबर में 11 तारीख से शुरू हो रहे हफ्ते में दो प्रमुख कंपनियों समेत कुल 6 आईपीओ आने वाले हैं। इसके जरिए 2,500 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है।
डोम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ 13-15 दिसंबर तक खुलेगा। इसका साइज 1200 करोड़ रु. है। इसका प्राइस बैंड 750-790 रु. प्रति शेयर है। ये आईपीओ ग्रे मार्केट में कमाल दिखा रहा है।
फाइनेंस कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस का आईपीओ भी 13 दिसंबर को आ जाएगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1,200 करोड़ जुटाने का प्लान है। इसका प्राइस बैंड 469-493 रु. प्रति शेयर तय है।
रिपोर्ट के अनुसार, India Shelter Finance का आईपीओ GMP पर 130 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर लिस्टिंग के दिन भी ऐसा ही रहा तो इसकी लिस्टिंग 623 रु. प्रति शेयर होगी।
Presstonic Engineering का आईपीओ 11-13 दिसंबर के बीच खुलेगा। इसके जरिए 23.30 करोड़ जुटाने का प्लान है।
एसजे लॉजिस्टिक का आईपीओ 12 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच ओपन होगा। इसके जरिए कंपनी कुल 48 करोड़ रुपये मार्केट से जुटाए की कोशिश कर रही है।
श्री ओएसएफएम ई-मोबिलिटी का आईपीओ 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच खुलेगा। इसक आईपीओ के जरिए कंपनी का प्लान 24 करोड़ रुपए जुटाने का है।
सियाराम रिसाइकिलिंग इंडस्ट्रीज का आईपीओ भी 14 से 18 दिसंबर के बीच खुल रहा है। इसके जरिए कंपनी का प्लान 23 करोड़ रुपए जुटाने का है।