Hindi

मोटी कमाई के लिए हो जाएं तैयार ! अगले हफ्ते आ रहे इन 6 कंपनियों के IPO

Hindi

अपकमिंग IPOs की लिस्ट

दिसंबर में 11 तारीख से शुरू हो रहे हफ्ते में दो प्रमुख कंपनियों समेत कुल 6 आईपीओ आने वाले हैं। इसके जरिए 2,500 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है।

Image credits: freepik
Hindi

DOMS IPO

डोम्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ 13-15 दिसंबर तक खुलेगा। इसका साइज 1200 करोड़ रु. है। इसका प्राइस बैंड 750-790 रु. प्रति शेयर है। ये आईपीओ ग्रे मार्केट में कमाल दिखा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

इंडिया शेल्टर फाइनेंस का आईपीओ

फाइनेंस कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस का आईपीओ भी 13 दिसंबर को आ जाएगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1,200 करोड़ जुटाने का प्लान है। इसका प्राइस बैंड 469-493 रु. प्रति शेयर तय है।

Image credits: freepik
Hindi

India Shelter Finance के Ipo का ट्रेंड

रिपोर्ट के अनुसार, India Shelter Finance का आईपीओ GMP पर 130 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर लिस्टिंग के दिन भी ऐसा ही रहा तो इसकी लिस्टिंग 623 रु. प्रति शेयर होगी।

Image credits: Freepik
Hindi

Presstonic Engineering का आईपीओ

Presstonic Engineering का आईपीओ 11-13 दिसंबर के बीच खुलेगा। इसके जरिए 23.30 करोड़ जुटाने का प्लान है।

Image credits: freepik
Hindi

SJ Logistics का आईपीओ

एसजे लॉजिस्टिक का आईपीओ 12 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच ओपन होगा। इसके जरिए कंपनी कुल 48 करोड़ रुपये मार्केट से जुटाए की कोशिश कर रही है।

Image credits: freepik
Hindi

Shree OSFM E-Mobility का आईपीओ

श्री ओएसएफएम ई-मोबिलिटी का आईपीओ 14 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच खुलेगा। इसक आईपीओ के जरिए कंपनी का प्लान 24 करोड़ रुपए जुटाने का है।

Image credits: freepik
Hindi

Siyaram Recycling Industries का IPO

सियाराम रिसाइकिलिंग इंडस्ट्रीज का आईपीओ भी 14 से 18 दिसंबर के बीच खुल रहा है। इसके जरिए कंपनी का प्लान 23 करोड़ रुपए जुटाने का है।

Image Credits: freepik