हर महीने की 1 तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां LPG सिलेंडर के नए रेट जारी करती हैं। इस बार भी इसमें बदलाव हो सकता है। इसकी कीमतें कम या ज्यादा हो सकती हैं।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और CNG-PNG के नए रेट भी जारी करती हैं। इस बार कीमतें कम होने की उम्मीद जताई जा रही हैं।
1 नवंबर से अन-सिक्यॉर्ड SBI क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75 फाइनेंस चार्ज देना पड़ेगा। बिजली, पानी, एलपीजी जैसे यूटिलिटी सर्विसेज में 50 हजार से ज्यादा पेमेंट पर 1% एक्स्ट्रा चार्ज।
SEBI ने 1 नवंबर से म्यूचुअल फंड में इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों को कड़े करने जा रही है। अब AMCs के फंड में नॉमिनी और उनके करीबी के 15 लाख से ज्यादा ट्रांजैक्शन की जानकारी देनी होगी।
TRAI ने Jio, Airtel समेत सभी टेलीकॉम कंपनियों को मैसेज ट्रेसिबीलिटी लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्हें स्पैम नंबर्स ब्लॉक करने होंगे। नया नियम 1 नवंबर से लागू हो सकता है।
नवंबर में पड़ने वाले फेस्टिवल्स और पब्लिक हॉलीडे के साथ विधानसभा चुनाव की वजह से कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। जिसकी वजह से कामकाज नहीं होगा। हालांकि, ऑनलाइन सर्विसेज चालू रहेंगी।