Hindi

सेविंग खाते में चाहिए 3 गुना ब्याज, शुरू करें 1 सर्विस फिर देखें कमाल

Hindi

सेविंग या करंट अकाउंट में कैसे पाएं 3 गुना ब्याज

सेविंग या करंट अकाउंट में अगर आप तीन गुना तक ब्याज पाना चाहते हैं, तो आपको बैंक जाकर एक सर्विस को शुरू करने के लिए कहना होगा।

Image credits: pexel
Hindi

ऑटो स्वीप' फैसेलिटी से मिलेगा FD वाला ब्याज

इस सर्विस का नाम 'ऑटो स्वीप' फैसेलिटी है। इसके चालू होने के बाद आपको बचत या चालू खाते में ही FD वाला ब्याज मिलने लगेगा।

Image credits: pexel
Hindi

ज्यादातर लोगों को ऑटो स्वीप सर्विस की जानकारी नहीं

हर बैंक ग्राहकों को ऑटो स्वीप सर्विस (Auto Sweep Service) की सुविधा देता है। लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में मालूम नहीं होता, जिससे वो बड़ी रकम बचत खाते में ही रखते हैं।

Image credits: pexel
Hindi

ऑटो स्वीप सर्विस इनेबल करते ही मिलने लगेगा ज्यादा ब्याज

अगर आपने अपने सेविंग अकाउंट पर ऑटो स्वीप सर्विस इनेबल की है, तो इसके साथ खोले गए खाते पर आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

ऑटो स्वीप के लिए खाते में सेट करनी होगी एक लिमिट

ऑटो स्वीप फैसेलिटी में आपको अपने अकाउंट में एक लिमिट सेट करनी होती है और इसके बाद आपका पैसा सीधे एफडी में बदल जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

जमा रकम स्वीप लिमिट से ऊपर निकलते ही एक्टिव हो जाएगी सर्विस

जब आपके सेविंग या करंट अकाउंट में जमा रकम स्वीप लिमिट के ऊपर निकल जाती है, तो ऑटो स्वीप फैसेलिटी एक्टिव हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

लिमिट से ज्यादा रकम ऑटोमैटिक FD में बदल जाएगी

मान लो आपने अकाउंट में 10,000 रुपये की लिमिट तय की है और आपने उसमें 50,000 रुपये जमा कर दिए, तो ऑटो स्वीप के चलते 10 हजार से ज्यादा यानी 40,000 का अमाउंट FD में कन्वर्ट हो जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

इससे आपको एडिशनल रकम पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

इसके बाद आपको इस अतिरिक्त पैसे पर बैंक FD रेट वाला ब्याज देगा। वहीं 10,000 की लिमिट पर आपको सेविंग्स वाला ब्याज मिला जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

सेविंग से तीन गुना होता है FD इंटरेस्ट

सामान्य तौर पर बैंक सेविंग्स खाते पर 2.5 से 3% तक ब्याज देते हैं। जबकि FD पर 6.5 से 8% तक ब्याज मिलता है। ऐसे में ऑटो स्वीप के जरिये आप बचत खाते से 3 गुना तक ब्याज कमा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

FD में कन्वर्ट होने वाले पैसे को आप कभी भी निकाल सकते हैं

ऑटो स्वीप में एफडी में कन्वर्ट होने वाले पैसे को आप जब चाहें निकाल सकते हैं, जबकि फिक्स्ड डिपॉजिट पर मैच्योरिटी होने के बाद ही पैसा निकलता है, वरना पेनल्टी लगती है।

Image Credits: Getty