Hindi

क्या है CIBIL या क्रेडिट स्कोर, लोन पाने के लिए कितना स्कोर जरूरी

Hindi

आखिर क्या है CIBIL ?

CIBIL यानी (Credit Information Bureau India Limited) भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस प्राप्त क्रेडिट स्कोर की सूचना देने वाली संस्था है।

Image credits: Getty
Hindi

क्रेडिट से जुड़े रिकॉर्ड मेंटेन करता है CIBIL

सिबिल, क्रेडिट संबंधी सभी गतिविधियों के रिकॉर्ड को मेंटेन करता है। भारत में सिबिल के अलावा Equifax, Experian और CFI Highmark भी क्रेडिट स्कोर देती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लोन लेने की क्षमता बताता है सिबिल स्कोर

सिबिल स्कोर 300 से 900 अंकों के बीच होता है, जो किसी शख्स की क्रेडिट हिस्ट्री (कर्ज लेने और चुकाने की क्षमता) को दिखाता है।

Image credits: freepik
Hindi

सिबिल स्कोर के लिए क्या है जरूरी?

सिबिल स्कोर से पता चलता है कि बैंक या नॉन-बैंकिंग संस्थाओं के साथ उस शख्स का लेन-देन कैसा रहा है। सिबिल स्कोर जनरेट करने के लिए कम से कम एक बार लोन लेना होता है।

Image credits: freepik
Hindi

सिबिल स्कोर बनने में लगता है 3 साल का वक्त

सिबिल स्कोर एक दिन में नहीं बनता, इसके लिए 18 से 36 महीने का समय लगता है। यानी सिबिल स्कोर के लिए डेढ़ से तीन साल का समय चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

कब अच्छा होता है सिबिल स्कोर?

अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 750 या उससे ऊपर है तो इसे अच्छा माना जाता है। ऐसे शख्स का लोन अप्रूव होने में कोई दिक्कत नहीं आती।

Image credits: freepik
Hindi

कम सिबिल स्कोर में लोन मिलने की संभावना बेहद कम

अच्छे सिबिल स्कोर का मतलब है कि कर्ज लेने वाला शख्स पैसे के भुगतान में किसी तरह का डिफॉल्ट नहीं करेगा। वहीं, कम सिबिल लोन पाने की संभावनाओं को कम या खत्म कर देता है।

Image credits: freepik
Hindi

कितने अंक में कैसा CIBIL स्कोर

बता दें कि 300 से 550 तक का स्कोर कमजोर, 550 से 650 तक औसत, 650 से 750 तक अच्छा और 750 से 900 के बीच का सिबिल स्कोर सबसे अच्छा होता है।

Image credits: freepik
Hindi

कब बिगड़ जाता है CIBIL स्कोर?

कई बार लोग लोन लेने के बाद किश्तें और बिल समय से नहीं देते, जिसके चलते उनका क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल खराब हो जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

खराब हुआ CIBIL स्कोर तो क्या होगा?

हम सोचते हैं समय से पैसा नहीं भरा तो लेट फीस लगेगी। लेकिन इससे सिबिल खराब हो जाता है। बाद में कभी इमरजेंसी लोन की जरूरत पड़ी तो बैंक खराब सिबिल स्कोर की वजह से लोन नहीं देंगे।

Image credits: Getty

सफेद धातु में लगाएं पैसा हो जाएगी 'चांदी'!जानें सिल्वर में निवेश Rules

धरती से 3,84,400 KM दूर है चांद, जानें सूरज से बाकी ग्रहों की दूरी

रक्षाबंधन से पहले ठहरा सोना, जानें 14 अगस्त एक तोला Gold का भाव

दुनिया में सबसे ज्यादा मकान किराया कहां? जानें दिल्ली-मुंबई का नंबर