मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगा। बजट के तैयार होने पर वित्त मंत्रालय के दफ्तर में हलवा सेरेमनी होती है।
बजट पेश होने से ठीक पहले हलवा सेरेमनी की जाती है। इस हलवा सेरेमनी का मतलब है कि अब बजट पूरी तरह तैयार हो चुका है। और इसे छपाई के लिए भेज दिया गया है।
भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य के शुरुआत मीठा खाकर की जाती है। बजट बनाने वाले अधिकारी कड़ी मेहनत करते है इसलिए इस कार्यक्रम से अधिकारियों का आभार व्यक्त किया जाता है।
हलवा सेरेमनी का कार्यक्रम वित्त मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक में होता है। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री सहित बजट बनाने वाले अधिकारी मौजूद होते है।
बजट पेश होने के 10 दिन पहले तक बजट तैयार करने वाले अधिकारियों पर इंटेलिजेंस ब्यूरो कड़ी नजर रखता है। यहां तक कि इन अधिकारियों को अपने परिजनों से मिलने नहीं दिया जाता।