KYC Rules : अब बिना मल्टीलेवल वैरिफिकेशन के नहीं खुलेगा बैंक अकाउंट !
Hindi

KYC Rules : अब बिना मल्टीलेवल वैरिफिकेशन के नहीं खुलेगा बैंक अकाउंट !

KYC प्रॉसेस होगा सख्त
Hindi

KYC प्रॉसेस होगा सख्त

अब बैंक में केवाईसी प्रॉसेस और भी ज्यादा मजबूत हो सकता है। केवाईसी स्टैंडर्ड को बेहतर बनाने के लिए अकाउंट होल्डर्स का मल्टी लेवल वैरिफिकेशन हो सकता है।

Image credits: freepik
किन कस्टमर्स का होगा मल्टीलेवल वैरिफिकेशन
Hindi

किन कस्टमर्स का होगा मल्टीलेवल वैरिफिकेशन

बैंक का प्लान है कि एक फोन नंबर से जुड़े अकाउंट्स या जॉइंट अकाउंट्स में केवाईसी अपडेट किया जाएगा। एक से ज्यादा अकाउंट वाले कस्टमर, जिनके पास ज्यादा अकाउंट हैं, उनके वैरिफिकेशन होगा

Image credits: freepik
क्या है रिपोर्ट
Hindi

क्या है रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बैंक अधिकारी ने बताया कि जॉइंट अकाउंट्स के लिए पैन, आधार और यूनिक मोबाइल नंबर से मल्टी लेवल सेकेंडरी आईडेंटीफायर्स पर प्लान चल रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

KYC अपडेट की जरूरत क्यों

वित्त सचिव टीवी सोमानाथान की अध्यक्षता में बनी कमेटी फाइनेंशियल सेक्टर में KYC नॉर्म्स को इंटरऑपरेबल बनाने पर फोकस्ड है। फिटनेक कंपनियों ने KYC नॉर्म्स में अनदेखी का आरोप लगाया है।

Image credits: freepik
Hindi

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एक्शन

रेग्यूलेटरी और केवाईसी नॉर्म्स की अनदेखी करने के चलते ही रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेंमेंट्स बैंक के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। जिसे लेकर बैंक अब रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।

Image credits: stockPhoto
Hindi

बैंक में जरूरी डॉक्यूमेंट्स

अभी बैंक खाते के लिए पासपोर्ट, आधार, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, नरेगा कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लगता है। मल्टी-लेवल आईडेंटिफायर्स के लिए पैन, आधार, मोबाइल नंबर्स की जरूरत हो सकती है।

Image credits: stockPhoto
Hindi

यूनिफॉर्म केवाईसी पर चर्चा

हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में फाइनेंशियल स्टैबलिटी एंड डेवलपमेंट काउंसिल (FSDC) की बैठक हुई, जिसमें यूनिफॉर्म केवाईसी पर भी चर्चा की गई है।

Image credits: Getty

यहां मरने के बाद क्यों जलाए जाते हैं नोट, वजह चौंकाने वाली

ये हैं भारत के 10 धनकुबेर, जानें कौन कितनी दौलत का मालिक?

बहू Aishwarya से भी सुंदर दिखने लगी अमिताभ की पोती,कहां दिखीं मां-बेटी

बदल गई अमीरों की लिस्ट, Elon Musk नहीं अब यह शख्स नंबर-1