Hindi

कौन हैं आगा खान, जिनकी वजह से ट्रुडो के करियर में लगा बदनुमा दाग

Hindi

भारत-कनाडा के बीच बढ़ा तनाव

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो द्वारा खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर मढ़ने के बाद भारत-कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया है।

Image credits: Getty
Hindi

7 साल पहले अरबपति आगा खान की पार्टी में पहुंचे थे जस्टिन ट्रुडो

इसी बीच, जस्टिन ट्रुडो से जुड़ा 7 साल पुराना एक और मामला भी चर्चा में है, जब वो 2016 में अरबपति आगा खान की लैविश पार्टी में शामिल हुए थे।

Image credits: Sean Kilpatrick/The Canadian Press, via Associated Press
Hindi

जस्टिन ट्रुडो के लिए मुसीबत बन गई थी ये लैविश पार्टी

दरअसल, दिसंबर, 2016 में ट्रुडो अपनी फैमिली के साथ बहामास के एक प्राइवेट आइलैंड पर वेकेशन मनाने गए थे। लेकिन ये ट्रिप उनके लिए मुसीबत बन गई थी।

Image credits: Getty
Hindi

इस लैविश पार्टी को आगा खान ने किया था होस्ट

ट्रुडो जिस लैविश पार्टी में शामिल हुए थे, उसे कनाडा के अरबपति आगा खान ने होस्ट किया था। ट्रुडो पर कई तरह के नियम तोड़ने और महंगे गिफ्ट लेने के आरोप लगे थे।

Image credits: Wikipedia
Hindi

Canada के बड़े बिजनेसमैन हैं आगा खान

बता दें कि आगा खान कनाडा के बड़े बिजनेसमैन और शिया समुदाय के आध्यात्मिक गुरु हैं। उनके पास करीब 800 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

अमीर राजघराने से ताल्लुक रखते हैं आगा खान

आगा खान दुनिया के सबसे अमीर राजघरानों से ताल्लुक रखते हैं। उनके पास फ्रांस, ब्रिटेन, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड और कनाडा जैसे देशों में भी काफी संपत्ति है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

आगा खान के स्टड फॉर्म में 800 घोड़े

शाही घराने से संबंध रखने वाले आगा खान दादा सुल्तान मोहम्मद शाह आगा खान तृतीय के उत्तराधिकारी बने। उनके पास आयरलैंड और फ्रांस में खुद के स्टड फार्म हैं, जहां 800 घोड़े हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

प्राइवेट जेट के मालिक भी हैं आगा खान

आगा खान के पास प्राइवेट जेट है। इसके साथ ही पाकिस्तान के हबीब बैंक में उनकी हिस्सेदारी है। साथ ही उनके पास केन्या में बागान और होटल्स भी हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

87 साल के हैं आगा खान

13 दिसंबर, 1936 को स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर में पैदा हुए आगा खान की परवरिश केन्या में हुई। उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशन कम्प्लीट की।

Image Credits: Getty