कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो द्वारा खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर मढ़ने के बाद भारत-कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया है।
इसी बीच, जस्टिन ट्रुडो से जुड़ा 7 साल पुराना एक और मामला भी चर्चा में है, जब वो 2016 में अरबपति आगा खान की लैविश पार्टी में शामिल हुए थे।
दरअसल, दिसंबर, 2016 में ट्रुडो अपनी फैमिली के साथ बहामास के एक प्राइवेट आइलैंड पर वेकेशन मनाने गए थे। लेकिन ये ट्रिप उनके लिए मुसीबत बन गई थी।
ट्रुडो जिस लैविश पार्टी में शामिल हुए थे, उसे कनाडा के अरबपति आगा खान ने होस्ट किया था। ट्रुडो पर कई तरह के नियम तोड़ने और महंगे गिफ्ट लेने के आरोप लगे थे।
बता दें कि आगा खान कनाडा के बड़े बिजनेसमैन और शिया समुदाय के आध्यात्मिक गुरु हैं। उनके पास करीब 800 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है।
आगा खान दुनिया के सबसे अमीर राजघरानों से ताल्लुक रखते हैं। उनके पास फ्रांस, ब्रिटेन, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड और कनाडा जैसे देशों में भी काफी संपत्ति है।
शाही घराने से संबंध रखने वाले आगा खान दादा सुल्तान मोहम्मद शाह आगा खान तृतीय के उत्तराधिकारी बने। उनके पास आयरलैंड और फ्रांस में खुद के स्टड फार्म हैं, जहां 800 घोड़े हैं।
आगा खान के पास प्राइवेट जेट है। इसके साथ ही पाकिस्तान के हबीब बैंक में उनकी हिस्सेदारी है। साथ ही उनके पास केन्या में बागान और होटल्स भी हैं।
13 दिसंबर, 1936 को स्विट्जरलैंड के जिनेवा शहर में पैदा हुए आगा खान की परवरिश केन्या में हुई। उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशन कम्प्लीट की।