Hindi

बच्चन-अंबानी के घर जाता है इस डेयरी का दूध,गद्दे में सोती है हर 1 गाय

Hindi

देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां पीती हैं इस डेयरी का दूध

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे में देश की सबसे हाईटेक डेयरी है, जिसका नाम 'भाग्यलक्ष्मी' (Bhagyalaxmi Dairy) है। इस डेयरी का दूध पुणे-मुंबई के अलावा कई बड़ी हस्तियों के घर जाता है।

Image credits: Instagram/salonikukreja
Hindi

भाग्यलक्ष्मी डेयरी के कस्टमर्स में कई बड़े नाम शामिल

भाग्यलक्ष्मी डेयरी के कस्टमर्स में कई बड़े नाम शामिल हैं। इनमें अंबानी परिवार से लेकर अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन और सचिन तेंडुलकर जैसे सेलेब्स शामिल हैं।

Image credits: Instagram/salonikukreja
Hindi

7000 रुपए के खास गद्दे पर सोती है हर एक गाय

पुणे के मंचर में ये डेयरी 35 एकड़ में फैली है, जहां 3000 से ज्यादा गाय हैं। यहां गाय केरल से मंगाए गए रबर कोटिंग वाले गद्दे पर सोती हैं। इस 1 गद्दे की कीमत 7000 से ज्यादा है।

Image credits: Instagram/salonikukreja
Hindi

हर दिन निकलता है करीब 25000 लीटर दूध

भाग्यलक्ष्मी डेयरी में हर दिन करीब 25 हजार लीटर दूध निकलता है। ये दूध पूरी तरह मॉर्डर्न और हाइजीनिक मिल्क प्रोडक्शन सिस्टम के तहत निकाला जाता है।

Image credits: instagram/thehungerblogger
Hindi

डेयरी के मालिक देवेन्द्र शाह ने लांच किया था 'प्राइड ऑफ काउ'

भाग्यलक्ष्मी डेयरी के मालिक देवेंद्र शाह हैं। उन्होंने सबसे पहले 175 कस्टमर्स के साथ 'प्राइड ऑफ काउ' मिल्क लॉन्च किया था। लेकिन अब देशभर में इसके 25000 से ज्यादा कस्टमर्स हैं।

Image credits: Instagram/devendrashah99
Hindi

भाग्यलक्ष्मी डेयरी में हर गाय देती है 20-25 लीटर दूध

भाग्यलक्ष्मी डेयरी में होलस्टिन फ्रेशियान नस्ल की 3 हजार से ज्यादा गाय हैं। ये ब्रीड स्विट्जरलैंड की है। इस नस्ल की एक गाय रोजाना 20-25 लीटर तक दूध देती है।

Image credits: Instagram/devendrashah99
Hindi

डेढ़ लाख रुपए की आती है होलस्टिन फ्रेशियान नस्ल की गाय

होलस्टिन फ्रेशियान नस्ल की हर एक गाय की कीमत 90 हजार से डेढ़ लाख रुपए तक होती है। भाग्यलक्ष्मी डेयरी की गायों को सिर्फ RO का पानी दिया जाता है।

Image credits: Instagram/devendrashah99
Hindi

गायों को खाने के लिए दी जाती हैं ये चीजें

वहीं, होलस्टिन फ्रेशियान नस्ल की गाय के लिए खाने में अल्फा ग्रास, सीजनल वेजिटेबल्स और मक्की का चारा दिया जाता है।

Image credits: flickr/Dalip gosain
Hindi

दूध निकालने से पहले होता है गायों का टेस्ट

दूध निकालने से पहले हर एक गाय का मेडिकल होता है। अगर कोई गाय बीमार है, तो उसे अस्पताल ले जाते हैं। दूध पाइप से साइलोज में और इसके बाद पॉश्चुराइज्ड होकर बोतल में पैक किया जाता है।

Image credits: freepik@azerbaijan_stockers
Hindi

फ्रीजिंग डिलिवरी वैन से होती है दूध की सप्लाई

देवेंद्र शाह की बेटी और कंपनी की मार्केटिंग हेड अक्षाली शाह के मुताबिक, पुणे से मुंबई के लिए हर रोज दूध की सप्लाई फ्रीजिंग डिलिवरी वैन से होती है।

Image Credits: freepik@azerbaijan_stockers