इलाज का खर्चा हो जाएगा जीरो, Yoga Day से शुरू करें फिटनेस इंवेस्टमेंट
Business News Jun 20 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
फिटनेस इंवेस्टमेंट
फिटनेस पर निवेश कर इलाज का भारी-भरकम खर्च बचा सकते हैं। फिजिकल एक्टिविटीज कई बीमारियों की छुट्टी कर देती हैं और मेडिकल बिल जीरो कर सकती हैं। इसलिए फिटनेस इंवेस्टमेंट जरूरी है।
Image credits: Freepik
Hindi
फिटनेस इंवेस्टमेंट से कितना फायदा
ICMR ने स्टडी में पाया कि रोजाना 30 मिनट का योगा-एक्सरसाइज मेडिकल पर होने वाले खर्च में 5% की कमी ला सकता है। जिम की मेंबरशिप या फिटनेस किट जैसे छोटे निवेश से जबरदस्त फायदे हैं।
Image credits: FreePik
Hindi
नहीं पड़ेगी डॉक्टर की जरूरत
हेल्दी लाइफस्टाइल पर निवेश करने से डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सही डाइट पर खर्च करने से शरीर मजबूत होगा, इम्यूनिटी बढ़ेगी, बीमारियां कम होंगी, दवा-इलाज का खर्च बचेगा
Image credits: Getty
Hindi
इस तरह बचाएं पैसे
एक्सरसाइज या वर्कआउट स्ट्रेस-डिप्रेशन को कम कर मेंटल हेल्थ को मजबूत बनाता है। WHO के अनुसार, रेगुलर तौर पर योगा या फिजिकल एक्टिविटीज से डिप्रेशन का रिस्क 25% तक कम कर सकते हैं।
Image credits: FreePik
Hindi
हेल्थ इंश्योरेंस में कम प्रीमियम का ऑफर
कई बीमा कंपनियां हेल्दी लाइफस्टाइल में कई छूट देती हैं। रेगुलर योगा-एक्सरसाइज करने, वेट मेंटेन रखने से कम प्रीमियम का फायदा मिलता है। इससे बचत बढ़ती है और फिटनेस अच्छी होती है।
Image credits: Freepik
Hindi
कॉर्पोरेट वेलनेस प्रोग्राम का फायदा
कई कार्पोरेट वेलनेस प्रोग्राम कंपनियों की तरफ से चलाए जा रहे हैं, जिससे कर्मचारियों को काफी फायदा होता है। इससे हेल्थ बेहतर होती है और प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। उसका हिस्सा बनें।
Image credits: Freepik
Hindi
फिटनेस इंवेस्टमेंट कितना फायदेमंद
फिटनेस में निवेश एक स्मार्ट फाइनेंशियल डिसीजन है। इससे तन-मन के अलावा इलाज का खर्चा काफी कम होता है। हेल्दी लाइफस्टाइल-खानपान, योग-वर्कआउट से इलाज का खर्चा जीरो कर सकते हैं।