JSW स्टील आज टॉप गेनर्स में पहले नंबर पर है। सुबह 10 बजे तक शेयर में करीब 1.12% की तेजी देखने को मिली और यह 1,173 रुपये के आसपास ट्रेड करता दिखा।
सन फार्मा शेयर में करीब 1% की मजबूती रही। बाजार गिरने पर फार्मा शेयरों में अक्सर डिफेंसिव खरीदारी देखने को मिलती है और आज भी वही ट्रेंड दिखा। शेयर 1,630 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
पावर ग्रिड के शेयर में करीब 0.94% की तेजी रही। PSU सेक्टर में लंबे समय के निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है, जिसका असर आज की गिरावट में भी देखने को मिला।
डॉ. रेड्डी के शेयर में भी करीब 0.88% की बढ़त दर्ज की गई। फार्मा सेक्टर में स्थिरता और डिफेंसिव नेचर की वजह से यह शेयर गिरते बाजार में भी टिके रहने में कामयाब रहा।
Eternal के शेयर में करीब 0.87% की बढ़त रही। सुबह 10 बजे तक शेयर 256.45 रुपए पर कारोबार करता दिखा। खास बात यह रही कि इस शेयर में वॉल्यूम काफी ज्यादा देखने को मिला।
Tata Steel ने भी गिरते बाजार में खुद को संभाले रखा और करीब 0.84% की तेजी के साथ 185 रुपए के ऊपर कारोबार कर रहा।
TMPV के शेयर में करीब 0.81% की बढ़त देखने को मिली। हालांकि मूवमेंट ज्यादा तेज नहीं रही, लेकिन गिरावट के बीच शेयर 340.60 रुपए पर कारोबार कर रहा।
ONGC के शेयर में करीब 0.81% की तेजी दर्ज की गई। कच्चे तेल की कीमतों और PSU फैक्टर के चलते ONGC निवेशकों को आज राहत देता दिखा। सुबह 10 बजे तक शेयर 242.34 रुपए पर रहा।
HDFC Life के शेयर में करीब 0.74% की मजबूती रही। गिरते बाजार में बीमा शेयरों में भी डिफेंसिव खरीदारी का असर साफ दिखा। 10 बजे तक शेयर 737.50 रुपए पर कारोबार करता दिखा।
इंटरग्लोब एविएशन (IndiGo) के शेयर में करीब 0.74% की तेजी देखने को मिली। एविएशन सेक्टर में उतार-चढ़ाव के बावजूद इंडिगो आज हरे निशान पर 4,825.50 रुपए पर कारोबार कर रहा।
हिंडाल्को के शेयर में भी करीब 0.74% की तेजी दर्ज की गई। यह शेयर 935 रुपए पर कारोबार कर रहा।
यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दिए गए शेयर nseindia.com पर सुबह 10 बजे तक अपडेट हैं। निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट या वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।