Hindi

Sensex-Nifty लुढ़के, लेकिन इन 10 स्टॉक्स ने कूटा मुनाफा

Hindi

JSW Steel Share

JSW स्टील आज टॉप गेनर्स में पहले नंबर पर है। सुबह 10 बजे तक शेयर में करीब 1.12% की तेजी देखने को मिली और यह 1,173 रुपये के आसपास ट्रेड करता दिखा।

Image credits: X Twitter
Hindi

Sun Pharma Share

सन फार्मा शेयर में करीब 1% की मजबूती रही। बाजार गिरने पर फार्मा शेयरों में अक्सर डिफेंसिव खरीदारी देखने को मिलती है और आज भी वही ट्रेंड दिखा। शेयर 1,630 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: pexels
Hindi

Power Grid Share

पावर ग्रिड के शेयर में करीब 0.94% की तेजी रही। PSU सेक्टर में लंबे समय के निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है, जिसका असर आज की गिरावट में भी देखने को मिला।

Image credits: Gemini
Hindi

Dr Reddy’s Share

डॉ. रेड्डी के शेयर में भी करीब 0.88% की बढ़त दर्ज की गई। फार्मा सेक्टर में स्थिरता और डिफेंसिव नेचर की वजह से यह शेयर गिरते बाजार में भी टिके रहने में कामयाब रहा।

Image credits: pexels
Hindi

Eternal Share

Eternal के शेयर में करीब 0.87% की बढ़त रही। सुबह 10 बजे तक शेयर 256.45 रुपए पर कारोबार करता दिखा। खास बात यह रही कि इस शेयर में वॉल्यूम काफी ज्यादा देखने को मिला।

Image credits: X Twitter
Hindi

Tata Steel Share

Tata Steel ने भी गिरते बाजार में खुद को संभाले रखा और करीब 0.84% की तेजी के साथ 185 रुपए के ऊपर कारोबार कर रहा।

Image credits: Our own
Hindi

TMPV Share

TMPV के शेयर में करीब 0.81% की बढ़त देखने को मिली। हालांकि मूवमेंट ज्यादा तेज नहीं रही, लेकिन गिरावट के बीच शेयर 340.60 रुपए पर कारोबार कर रहा।

Image credits: Getty
Hindi

ONGC Share

ONGC के शेयर में करीब 0.81% की तेजी दर्ज की गई। कच्चे तेल की कीमतों और PSU फैक्टर के चलते ONGC निवेशकों को आज राहत देता दिखा। सुबह 10 बजे तक शेयर 242.34 रुपए पर रहा।

Image credits: Facebook
Hindi

HDFC Life Share

HDFC Life के शेयर में करीब 0.74% की मजबूती रही। गिरते बाजार में बीमा शेयरों में भी डिफेंसिव खरीदारी का असर साफ दिखा। 10 बजे तक शेयर 737.50 रुपए पर कारोबार करता दिखा।

Image credits: Getty
Hindi

IndiGo Share

इंटरग्लोब एविएशन (IndiGo) के शेयर में करीब 0.74% की तेजी देखने को मिली। एविएशन सेक्टर में उतार-चढ़ाव के बावजूद इंडिगो आज हरे निशान पर 4,825.50 रुपए पर कारोबार कर रहा।

Image credits: Pexels
Hindi

Hindalco Share

हिंडाल्को के शेयर में भी करीब 0.74% की तेजी दर्ज की गई। यह शेयर 935 रुपए पर कारोबार कर रहा।

Image credits: Getty
Hindi

डिस्क्लेमर

यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसमें दिए गए शेयर nseindia.com पर सुबह 10 बजे तक अपडेट हैं। निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट या वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

Stocks to Watch Today: आज इन 10 स्टॉक्स में दिख सकता है बड़ा मूव

Silver Price: सिर्फ 30 दिन में 1 लाख महंगी हुई चांदी, जानिए आज का भाव

कैशलेस इलाज और 50% तक डिस्काउंट! जानिए क्या है परिपूर्ण मेडिक्लेम आयुष बीमा

Eternal से Titan तक: इन 10 स्टॉक्स ने आज निवेशकों पर पैसा लुटाया!