Hindi

कंप्यूटर सांइस ग्रेजुएट्स के लिए 10 सरकारी नौकरियां, सैलरी, योग्यता

Hindi

2023 में कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी जॉब

वैसे लोग जो कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं, उन्हें सरकारी आईटी पोस्ट के लिए आवेदन करने के बारे में सोचना चाहिए। 

Image credits: Unsplash
Hindi

आईटी ऑफिसर

एक प्रोफेशनल बैंकर जो आईटी ऑपरेशंस देखताा है और टेक्निकल सहायता देता है। IBPS SO परीक्षा उत्तीर्ण करने व कंप्यूटर साइंस में डिग्री जरूरी है। वेतन: 23,700 से 42,020 रुपये प्रति माह।

Image credits: Unsplash
Hindi

सॉफ्टवेयर इंजीनियर

डाक बैंक का स्टाफ जो बैंकिंग सर्विस, प्रोडक्ट के लिए सॉफ्टवेयर बनाता है। 6 या अधिक वर्षों के वेब या क्लाइंट-साइड एक्सपीरिएंस के साथ कंप्यूटर साइंस में डिग्री। वेतन 31,705 - 45,950

Image credits: Unsplash
Hindi

प्रोजेक्ट इंजीनियर, वेतन- 31,000-1,35,000 रुपये प्रति माह

सीडीएसी में रिसर्चर जो एप्लीकेशंस व डोमेन के लिए सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट बनाता करता है। इसके लिए टॉप कंप्यूटर साइंस की डिग्री, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या रिसर्च एक्सपीरिएंस की जरूरी है। 

Image credits: Unsplash
Hindi

साइंटिस्ट बी, मासिक वेतन - 56,100 से 1,77,500 रु

डिफेंस और सिक्योरिटी के लिए साइंस व टेकनोलॉजी में एक्सपर्ट जो डीआरडीओ में काम करता है। इसके लिए एक टॉप लेवल कंप्यूटर साइंस की डिग्री, GATE स्कोर या RAC इंटरव्यू की जरूरत होती है। 

Image credits: Getty
Hindi

टेक्नीकल ऑफिसर, मासिक वेतन- 56,100 से 1,77,500 रु

एनआईटी सिलचर में स्टाफ जो टेक्नीकल ईशूज पर छात्रों, कर्मचारियों और प्रशिक्षकों की मदद करता है। इसके लिए कंप्यूटर साइंस में डिग्री, आईटी सेवाओं या प्रशासन में अनुभव की आवश्यकता है।

Image credits: Unsplash
Hindi

मैनेजमेंट ट्रेनी , वेतन- 40,000 से 1,40,000 रुपये प्रति माह

एक एचएएल ट्रेनी जो एचएएल के कंप्यूटर नेटवर्क और सिस्टम को एडमिनिस्ट्रेट और रन करता है। इसके लिए हाई GATE स्कोर और टॉप लेवल कंप्यूटर साइंस की डिग्री की आवश्यकता होती है। 

Image credits: Getty
Hindi

एसएससी एग्जीक्यूटिव आईटी, वेतन- 56,100 से 2,12,400 रुपये प्रति माह

नौसेना अधिकारी जो भारतीय नौसेना की आईटी प्रणालियों की देखरेख, रखरखाव के लिए जिम्मेदार होता है। इसके लिए कंप्यूटर साइंस में डिग्री व आईटी सर्विस या सिक्योरिटी में सर्टिफिकेट जरूरी।

Image credits: Unsplash
Hindi

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (आईटी), वेतन- 32,795 से 62,315 रुपये प्रति माह

एनआईएसीएल का  कर्मचारी जो एनआईएसीएल की आईटी रणनीति और नीतियों का विकास, कार्यान्वयन करता है। इसके लिए कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री और आईटी सर्विस या एडमिनिस्ट्रेशन में अनुभव जरूरी।

Image credits: Unsplash
Hindi

असिस्टेंट मैनेजर (आईटी), वेतन- 40,000 से 1,40,000 रुपये प्रति माह

एसपीएमसीआईएल कर्मचारी जो इसकी प्रक्रियाओं, प्रोडक्ट द्वारा उपयोग किए जाने वाले आईटी एप्लीकेशन, सिस्टम को मेंटेन करता है। इसके लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंप्यूटर साइंस डिग्री चाहिए।

Image credits: Unsplash
Hindi

आईटी सह वीसी सुपरवाइजर, वेतन- 25,000 से 35,000 रुपये प्रति माह

कंपनी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और आईटी ऑपरेशन्स के प्रबंधन और समन्वय के प्रभारी आरवीएनएल के लिए एक सुपरवाइजर। इसके लिए कंप्यूटर साइंस में टॉप डिग्री और आईटी सर्विस में अनुभव जरूरी।

Image Credits: Unsplash