Hindi

UPSC vs Mensa कौन सी परीक्षा है ज्यादा कठिन?

Hindi

दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा कौन

कुछ परीक्षा बहुत आसान होती हैं, वहीं कुछ बेहद कठिन मानी जाती हैं। जानिए दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं के बारे में, जिनमें IITs और Mensa IQ टेस्ट भी शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

गाओकाओ एग्जाम (चीन)

टॉप कॉलेजों में एडमिशन के लिए जरूरी गाओकाओ एग्जाम चीन में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसमें 0.25% से भी कम छात्र टॉप कॉलेजों में एडमिशन के लिए मार्क्स प्राप्त कर पाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

IIT JEE परीक्षा (भारत)

भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित IIT JEE दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में है। इसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स के अलावा एनालिटिकल एबिलिटी आंका जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

UPSC परीक्षा (भारत)

यूपीएससी परीक्षा IAS, IFS, IPS और अन्य सेंट्रल सर्विस में भर्ती के लिए आयोजित होती है। हर साल लाखों छात्र प्रीलिम्स देते हैं, लेकिन सीटें 1000 से भी कम होती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मेंसा IQ टेस्ट (ब्रिटेन)

मेंसा IQ टेस्ट उन लोगों के लिए है जिनका IQ 98वें पर्सेंटाइल या अधिक हो। इसमें सफल होने के लिए IQ का स्कोर 130 या अधिक होना चाहिए। इसमें प्रॉब्लम सॉल्विंग और लॉजिक टेस्ट होता है।

Image credits: Getty
Hindi

जीआरई परीक्षा

GRE एग्जाम ग्रेजुएट स्कूल में एडमिशन के लिए होती है। यह अमेरिका, कनाडा और अन्य देशों में मान्य है। इसमें वर्बल रीजनिंग, मैथमैटिकल रीजनिंग, एनालिटिकल राइटिंग की परीक्षा ली जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

सीएफए परीक्षा

सीएफए परीक्षा वित्तीय विश्लेषकों की योग्यता का परीक्षण करती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए तीन स्तर होते हैं और प्रत्येक स्तर की तैयारी के लिए 300 घंटे का अध्ययन आवश्यक होता है।

Image credits: Getty
Hindi

सीसीआईई एग्जाम

सीसीआईई सर्टिफिकेट नेटवर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए होता है। इसमें एक लिखित और एक लैब परीक्षा होती है। लैब परीक्षा का पासिंग रेट 26% है, जो इसकी कठिनाई को दिखाता है।

Image credits: Getty
Hindi

गेट एग्जाम (भारत)

गेट इंजीनियरिंग छात्रों के लिए होती है जो मास्टर डिग्री की इच्छा रखते हैं। इस परीक्षा में इंजीनियरिंग, मैथ्स, साइंस और  जनरल एबिलिटी के प्रश्न होते हैं। इसका पासिंग रेट 16-18% है।

Image credits: Getty
Hindi

यूएसएमएलई एग्जाम

यूएसएमएलई एग्जाम अमेरिकी मेडिकल लाइसेंसिंग के लिए होती है। इसमें तीन चरण होते हैं और परीक्षा का समय कुल मिलाकर 8-9 घंटे तक हो सकता है। पास होने के लिए मेडिकल की गहरी समझ आवश्यक है।

Image credits: Getty
Hindi

कैलिफोर्निया बार एग्जाम

यह दो दिन की परीक्षा है, जिसमें पांच निबंध प्रश्न, एक परफॉर्मेंस टेस्टिंग और मल्टीस्टेट बार एग्जाम शामिल है। 2022 में इसका पासिंग रेट 52% था।

Image credits: Getty

स्वतंत्रता दिवस 2024: 1947 से अब तक एजुकेशन सेक्टर के 8 बड़े बदलाव

भारत का स्वतंत्रता दिवस: 77वां या 78वां? दूर करें अपना कन्फ्यूजन

Swatantrata Diwas 2024: भारतीय राष्ट्रगान किसने लिखा, 10 फैक्ट्स

कौन हैं रोहिंग्या, दुनिया में कहीं नहीं अपना घर, भटक रहे दर-बदर