Hindi

KBC में आमिर खान ने जीते थे 50 लाख रुपए, पूछे गए थे ये 14 सवाल

2022 में आमिर खान KBC 14 में बतौर सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट पहुंचे थे और उन्होंने मिताली मधुमिता और मेजर डीपी सिंह के साथ मिलकर 50 लाख रुपए जीते थे। उनसे ये 14 सवाल पूछे गए थे…

Hindi

1. अगर यह जापानी में 'अरिगातो', अरबी में 'शुक्रान' और फ्रेंच में

'मर्सी' है तो हिंदी में इसे क्या कहेंगे?

A.धन्यवाद 

B.नमस्ते

C.कृपया

D.हां

Image credits: Social Media
Hindi

2. इस मिठाई में कौन-से बहुमूल्य रत्न का उल्लेख है? (चित्र देखें)

A.हीरा

B.मोती 

C.माणिक

D.नीलम

Image credits: Social Media
Hindi

3.इनमें से क्या आपको भारतीय पासपोर्ट के सामने वाले कवर पर मिलेगा?

(चित्र देखें)

A.इमेज ऑप्शन A

B.इमेज ऑप्शन B

C.इमेज ऑप्शन C 

D.इमेज ऑप्शन D

Image credits: Social Media
Hindi

4.अप्रैल 2022 में एलन मस्क ने भारतीय मूल के CEO के नेतृत्व वाली किस

कंपनी को खरीदने की पेशकश की?

A.गूगल

B.स्नेपचैट

C.टिकटॉक

D.ट्विटर 

Image credits: Social Media
Hindi

5. भारत के राष्ट्रपति ने किस तारीख को 2022 में नारी शक्ति पुरस्कार

 प्रदान किए?

A.15 अगस्त

B.8 मार्च 

C.26 जनवरी

D.2 अक्टूबर

Image credits: Social Media
Hindi

6.जब इन स्पोर्ट्समैन ने ओलिम्पिक मैडल जीता तो उस वक्त इनमें क्या

समानता थी? (चित्र देखें)

A.सभी आर्मी से थे 

B.सभी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

C.सभी पुलिस में थे

D.सभी अंडर 18 थे

Image credits: Social Media
Hindi

7.मान्यता अनुसार, केरल में मौजूद यह मूर्ति उस स्थान के बारे में

बताती है, जहां यह पौराणिक किरदार गिरा था? (चित्र देखें)

A.जटायु

B.गरुड़

C.सम्पाती

D.अरुणा

Image credits: Social Media
Hindi

8. इस चित्र में दिखाए गए पार्क का नाम किस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी

के नाम पर रखा गया, जो 24 साल की उम्र में शहीद हो गए थे?

A.लाला लाजपत राय

B.चंद्रशेखर आज़ाद

C.सूर्य सेन

D.खुदीराम बोस

Image credits: Social Media
Hindi

9.हिंदू पौराणिक कथाओं में वह कौनसा हथियार है, जिसका नाम भारत में बनाई

गई एक मिसाइल सिस्टम से मिलता है?

A.गदा

B.ब्रह्मास्त्र

C.त्रिशूल

D.चक्र

Image credits: Social Media
Hindi

10.अभिनेता देव आनंद 1940 में एक धोबी द्वारा उनके कपड़े मिक्स किए

जाने के बाद पुणे में किस डायरेक्टर के दोस्त बन गए थे?

A.यश चोपड़ा

B.वी. शांताराम

C.महबूब खान

D.गुरु दत्त 

Image credits: Social Media
Hindi

11.मार्च 2021 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किस स्थान पर आज़ादी

का अमृत महोत्सव समारोह का शुभारंभ किया था?

A. राष्ट्रपति भवन

B. साबरमती आश्रम

C. राज घाट

D. आगा खान पैलेस

Image credits: Social Media
Hindi

12. डायरेक्टर एसएस राजामौली के अनुसार, फिल्म 'RRR' किस क्रांतिकारी पर

बनी एक अन्य फिल्म से प्रेरित है?

A. भगत सिंह

B. कार्ल मार्क्स

C. विलादिमीर लेनिन

D.चे ग्वेरा 

Image credits: Social Media
Hindi

13. एयर इंडिया के लिए ऐशट्रे डिजाइन करने वाले प्रतिष्ठित कलाकार

साल्वाडोर डाली ने अपने काम के लिए मेहनताने के रूप में कौन सा जानवर मांगा था?

A. बाघ

B. शेर

C. हाथी

D. ऊंट

Image credits: Social Media
Hindi

14. इनमें से किस राष्ट्रपति जोड़ी ने एक-दूसरे को भारत रत्न प्रदान किए?

A. एस. राधाकृष्णन- वीवी गिरी

B. वीवी गिरी- जाकिर हुसैन

C. जाकिर हुसैन-प्रतिभा पाटिल

D. राजेंद्र प्रसाद- एस. राधाकृष्णन

Image credits: Social Media
Hindi

सही जवाब

सही जवाब

1. (A)

2. (B)

3. (C)

4. (D)

5. (B)

6. (A)

7. (A)

8. (B)

9. (C)

10. (D)

11. (B)

12. (D)

13. (C)

14. (D)

Image Credits: Social Media