अनुपम मित्तल से कम नहीं उनकी पत्नी आंचल कुमार, जानिए कितनी की पढ़ाई
Education Apr 09 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
कौन है आंचल कुमार?
आंचल कुमार, शार्क टैंक इंडिया फेम अनुपम मित्तल की पत्नी है। जन्म 24 अक्टूबर 1979 को चंडीगढ़ में हुआ। वह एक मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं। 16 साल की उम्र से वह मॉडलिंग में एक्टिव थी।
Image credits: social media
Hindi
टॉप मॉडल में से एक
2000 के दशक की शुरुआत में आंचल कुमार टॉप मॉडल में से थी। वह ग्लैडरैग्स सुपरमॉडल प्रतियोगिता की विजेता और रेक्सोना, सनसिल्क और बॉम्बे डाइंग जैसी कंपनियों के एड में दिखाई दी।
Image credits: social media
Hindi
फिल्मों में भी काम
मॉडलिंग के अलावा आंचल कुमार को ब्लफमास्टर और लड़की लाल दुपट्टे वाली, फैशन जैसी फिल्मों से पहचान मिली। इसके अलावा वह फेमस शाे बिग बॉस की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं।
Image credits: social media
Hindi
आंचल कुमार के माता-पिता
आंचल कुमार मां, शरण कुमार हाउसवाइफ हैं, जबकि उनके पिता, एस. कुमार, एक मार्केटिंग प्रोफेशनल हैं, जो टॉप लेवल एमएनसी के लिए काम करते थे। वह अपनी चार बहनों में सबसे बड़ी हैं।
Image credits: social media
Hindi
सेंट स्टीफंस स्कूल, चंडीगढ़ से पढ़ाई
आंचल ने सेंट स्टीफंस स्कूल, चंडीगढ़ से पढ़ाई की है। बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 91% मार्क्स हासिल किए थे। फिर उन्होंने मोथिबी कॉलेज, मुंबई ये आर्ट्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा किया।
Image credits: social media
Hindi
अनुपम मित्तल से शादी, एक बच्चे की मां
आंचल कुमार ने पीपल ग्रुप और शादी.कॉम के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल से शादी की है। जो कई बड़े बिजनेस, प्रोडक्ट और सर्विसेज में इनवेस्ट करने के लिए प्रसिद्ध हैं। एक बेटी एलिसा है।
Image credits: social media
Hindi
आंचल कुमार नेट वर्थ
आंचल कुमार के अनुसार अनुपम हमेशा उन्हें सपोर्ट करते रहे हैं। कभी भी उनसे काम न करने के लिए नहीं कहा। आंचल कुमार की साल 2024 तक कुल संपत्ति 45 करोड़ के करीब है।