Education

अब नहीं मुरझायेंगे पौधे, AITH के छात्रों का डिजिटल पॉट खुद देगा पानी

Image credits: Getty

डिजिटल फ्लावरपॉट

डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड (एआईटीएच) के छात्रों ने एक डिजिटल गमला (Flowerpot) बनाया है जो पौधों को उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए ऑटोमेटिक पानी देगा।

Image credits: Getty

इंडिपेंडेंट डिजिटल पॉट

इससे लोगों को अपने पौधों की बेहतर देखभाल करने और यहां तक ​​कि बिना किसी चिंता के बाहर जाने में मदद मिलेगी, क्योंकि यह डिजिटल पॉट इंडिपेंडेंट है।

Image credits: Getty

एआईटीएच संस्थान के छात्रों की पहल

इस प्रोजेक्ट में एआईटीएच संस्थान के केमिकल इंजीनियरिंग छात्र- हिमांशी कुशवाह, निहारिका गौड़ और उनके कई सहयोगियों ने मिलकर काम किया है।

Image credits: Getty

डिजिटल मीटर स्क्रीन

हिमांशी के अनुसार इस पॉट में एक डिजिटल मीटर स्क्रीन भी है जिसमें टेंपरेचर और ह्यूमिडिटी देखी जा सकती है और पॉट में पानी भी स्टोर किया जा सकता है।

Image credits: Getty

पौधे में कम या ज्यादा पानी की समस्या होगी खत्म

कभी-कभी गमले में पानी ज्यादा या कम हो जाता है, जिससे पौधा खराब हो जाता है लेकिन इस डिजिटल पॉट की मदद से इस तरह की समस्या से बचा जा सकता है।

Image credits: Getty

कोडिंग का इस्तेमाल

स्टूडेंट्स के अनुसार इसे कोडिंग की मदद से बनाया है। इसमें कई तरह के सेंसर भी लगाए गए हैं।

Image credits: Getty

पौधों को अपने आप मिलेगा पानी

यदि आप किसी गमले में पानी जमा करके रखते हैं, अपने पौधों को छोड़कर कई दिनों के लिए बाहर चले जाते हैं, तो इससे गमले में अपने आप पानी पड़ता रहेगा।

Image credits: Getty

आम आदमी तक होगी पहुंच

को-फाउंडर में से एक निहारिका के अनुसार इसे प्रैक्टिकल बनाया जाएगा ताकि आम आदमी भी इसका इस्तेमाल कर सके। 

Image credits: Getty

फोन पर मिलेगा नोटिफिकेशन

अब इस डिजिटल पॉट में कई सेंसर लगाने की योजना है जिससे फोन पर ही सारी जानकारी मिल जाएगी।

Image credits: Getty