जिस लड़के ने कभी 5000 रुपए महीना कमाकर ट्यूशन पढ़ाया था, वही अब 2500 करोड़ में Drishti IAS को खरीदने की तैयारी में है।
हम बात कर रहे हैं Alakh Pandey की, जिन्हें पूरा देश आज Physics Wallah के नाम से जानता है।
Vikas Divyakirti की मशहूर कोचिंग संस्था Drishti IAS को लेकर बड़ी खबर आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो Vikas अब इसे बेचना चाहते हैं और PhysicsWallah खरीदने में दिलचस्पी दिखा चुके हैं।
अगर विकास दिव्यकीर्ति और अलख पांडे की यह डील पक्की हो जाती है, तो यह एजुकेशन वर्ल्ड की 2500 करोड़ की अब तक की सबसे बड़ी डील होगी।
PhysicsWallah के फाउंडर Alakh Pandey, जो खुद एक समय IIT एग्जाम नहीं निकाल पाए थे, आज लाखों बच्चों को उस परीक्षा की तैयारी करवा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आने वाले Alakh Pandey की पढ़ाई साधारण स्कूलों से हुई। बचपन से ही होशियार थे। 10वीं में 91% और 12वीं में 93.5% नंबर आए।
अलख पांडे ने खुद IIT की तैयारी की, लेकिन सेलेक्शन नहीं हुआ। फिर कानपुर के एक कॉलेज में एडमिशन लिया, पर पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।
2016 में अलख पांडे एक छोटे से कमरे से YouTube पर पढ़ाने लगे। वीडियो धीरे-धीरे वायरल होने लगे। कोरोना के समय इनका चैनल बूम पर गया और यहीं से Physics Wallah की नींव रखी गई।
आज अलख पांडे के साथ 500 से ज्यादा टीचर्स और टेक्निकल एक्सपर्ट्स काम करते हैं। उनके YouTube चैनल के 3 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।आज PhysicsWallah की वैल्यू ₹4500 करोड़ है।
Alakh के संघर्ष, सादगी और मेहनत की कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है। अब वो उसी UPSC वर्ल्ड में कदम रखने जा रहे हैं, जहां Drishti IAS जैसे ब्रांड राज करते थे।