जॉब छोड़ी, 3 लाख लगाए और बना ली 300 Cr की कंपनी, निधि यादव की कहानी
Education Apr 03 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
निधि यादव ने इंजीनियर के रूप में की थी करियर की शुरुआत
इंदौर की रहने वाली निधि यादव ने करियर की शुरुआत एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में की थी और Deloitte जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में काम कर रही थीं।
Image credits: social media
Hindi
कॉर्पोरेट जॉब छोड़कर शुरू किया बिजनेस
लेकिन निधि यादव का दिल हमेशा फैशन इंडस्ट्री की ओर था। अपनी कॉर्पोरेट जॉब छोड़कर उन्होंने एक नया सफर शुरू किया और इस बिजनेस ने आगे चलकर उन्हें एथनिक वियर मार्केट की क्वीन बना दिया।
Image credits: social media
Hindi
इटली से किया फैशन का कोर्स
फैशन में करियर बनाने के लिए निधि ने इटली के फ्लोरेंस स्थित Polimoda Fashion School से पढ़ाई की। इंटरनेशनल फैशन ब्रांड्स का बिजनेस मॉडल समझा और भारत में कुछ नया करने का फैसला किया।
Image credits: social media
Hindi
3 लाख रुपये इनवेस्टमेंट के साथ घर से शुरू किया काम
2014 में, निधि ने सिर्फ 3 लाख रुपये के निवेश से अपने 2BHK फ्लैट में Aks Clothing की शुरुआत की।
Image credits: social media
Hindi
आज 300 करोड़ रुपए का है निधि यादव का ब्रांड
शुरुआत में यह सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध था, लेकिन निधि यादव की स्ट्रेटजी और मेहनत ने इसे तेजी से पॉपुलर बना दिया। आज Ask 300 करोड़ रुपए का ब्रांड बन चुका है।
Image credits: social media
Hindi
हर 15 दिन में नया कलेक्शन लॉन्च करने की कमाल की स्ट्रेटजी
Aks Clothing की सफलता का सबसे बड़ा कारण निधि की कमाल की स्ट्रेटजी रही। उन्होंने हर 15 दिनों में एक नया कलेक्शन लॉन्च किया, जिससे कस्टमर को हमेशा कुछ नया मिला।
Image credits: social media
Hindi
मां बनने के बाद भी निधि यादव ने नहीं छोड़ी मेहनत
निधि जब मां बनी, तब भी अपनी मेहनत जारी रखी। वे अपनी बेटी के साथ हर वीकेंड गुरुग्राम से जयपुर जाती थीं और रात में 3 बजे तक काम करती थीं। उनके पति और परिवार का भी पूरा सहयोग मिला।