IQ Test: आप हैं दिमागी जीनियस? 10 मजेदार ट्रिकी पजल्स से करें टेस्ट
Hindi

IQ Test: आप हैं दिमागी जीनियस? 10 मजेदार ट्रिकी पजल्स से करें टेस्ट

IQ के 10 ट्रिकी सवाल
Hindi

IQ के 10 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 10 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की दिमागी क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के आंसर लास्ट में चेक करें।

Image credits: Getty
लॉजिक पजल (Logical Puzzle) प्रश्न: 1
Hindi

लॉजिक पजल (Logical Puzzle) प्रश्न: 1

4 दोस्त गोल टेबल पर बैठे हैं- अजय, चिराग के बाई ओर बैठा है। दीपक, बबलू के सामने बैठा है।बबलू, चिराग के दाई ओर बैठा है। तो अजय के सामने कौन बैठा है?

A) दीपक

B) बबलू

C) चिराग

D) कोई नहीं

Image credits: Getty
वर्ड पजल (Word Puzzle)  प्रश्न: 2
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) प्रश्न: 2

किसी शब्द में 5 अक्षर हैं। यदि पहले दो अक्षरों को हटा दिया जाए, तो भी वह शब्द बनता है। वह शब्द कौन-सा है?

A) TABLE

B) CHAIR

C) STAIR

D) PHONE

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय पहेली (Mathematical Riddle) प्रश्न: 3

आदमी के 3 बेटे हैं। उनके उम्र का गुणनफल 36 है। उनकी उम्र का जोड़ उनके घर के नंबर के बराबर है। सबसे बड़ा बेटा पियानो बजाता है उसकी उम्र कितनी है?

A) 9 साल

B) 12 साल

C) 6 साल

D) 3 साल

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation) प्रश्न: 4

एक आदमी की ओर इशारा करते हुए एक महिला कहती है, "यह मेरी मां के इकलौते भाई का बेटा है।" वह आदमी महिला का क्या लगता है?

A) भाई

B) भतीजा

C) चाचा

D) बेटा

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय पहेली (Mathematical Riddle) प्रश्न: 5

नाव नदी के बहाव के साथ 30 km/घंटा की रफ्तार से चलती है। वापस आते समय 20 km/घंटा रफ्तार से। पूरे सफर के लिए नाव की औसत गति?

A) 24 km/घंटा

B) 25 km/घंटा

C) 22.5 km/घंटा

D) 26 km/घंटा

Image credits: Getty
Hindi

मिसिंग नंबर पजल (Missing Number Puzzle) प्रश्न: 6

8, 27, 64, __, 216, 343

A) 100

B) 125

C) 144

D) 196

Image credits: Getty
Hindi

घड़ी पहेली (Clock Puzzle) प्रश्न: 7

अगर घड़ी में 3:15 बजे हैं, तो घंटे और मिनट की सुई के बीच कितना कोण होगा?

A) 7.5°

B) 22.5°

C) 37.5°

D) 30°

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) प्रश्न: 8

यदि CAT को XZG लिखा जाता है, तो DOG को कैसे लिखा जाएगा?

A) WLT

B) WLV

C) ZKT

D) XLO

Image credits: Getty
Hindi

लॉजिक पजल (Logical Puzzle) प्रश्न: 9

यदि किसी को सोमवार को 3 दिन पहले जन्मदिन मनाना था, तो वह कौन सा दिन था?

A) शुक्रवार

B) बुधवार

C) गुरुवार

D) रविवार

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Brain Teaser) प्रश्न: 10

अगर 5 बिल्लियां 5 मिनट में 5 चूहे पकड़ती हैं, तो 100 बिल्लियां 100 चूहे कितने मिनट में पकड़ेंगी?

A) 5 मिनट

B) 100 मिनट

C) 20 मिनट

D) 10 मिनट

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: A) दीपक

2 उत्तर: C) STAIR

3 उत्तर: A) 9 साल

4 उत्तर: A) भाई

5 उत्तर: A) 24 किमी/घंटा

6 उत्तर: B) 125

7 उत्तर: A) 7.5°

8 उत्तर: A) WLT

9 उत्तर: A) शुक्रवार

10 उत्तर: A) 5 मिनट

Image credits: Getty

Vikas Divyakirti: पहली बार में UPSC पास, अब कोचिंग किंग, जानिए नेटवर्थ

IIT-JEE में 355/360 लाने वाला टॉपर, वेद लाहोटी का अंबानी कनेक्शन जानिए

JEE के बिना भी टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में मिलेगा एडमिशन, 5 बेस्ट ऑप्शन

IQ Test: क्या आप सोचते हैं सुपरफास्ट? इन 7 ट्रिकी पजल्स से चेक करें!