Vikas Divyakirti: पहली बार में UPSC पास, अब कोचिंग किंग, जानिए नेटवर्थ
Hindi

Vikas Divyakirti: पहली बार में UPSC पास, अब कोचिंग किंग, जानिए नेटवर्थ

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड करता है विकास दिव्यकीर्ति का नाम
Hindi

सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड करता है विकास दिव्यकीर्ति का नाम

विकास दिव्यकीर्ति का नाम सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड करता है। उनके वीडियो, रील्स इंस्टाग्राम, फेसबुक और X पर लाखों बार देखी जाती हैं। उनके विचार और इंटरव्यू सुर्खियों में रहते हैं।

Image credits: social media
कहां से हैं विकास दिव्यकीर्ति?
Hindi

कहां से हैं विकास दिव्यकीर्ति?

हरियाणा के भिवानी में जन्मे विकास दिव्यकीर्ति का जन्म 26 दिसंबर 1973 को हुआ था। वह UPSC अभ्यर्थियों के बीच एक बेहद लोकप्रिय नाम हैं।

Image credits: social media
पहली कोशिश में UPSC पास
Hindi

पहली कोशिश में UPSC पास

उन्होंने 1996 में पहली बार में UPSC परीक्षा पास की और ऑल इंडिया रैंक (AIR) 384 हासिल की। उन्हें CISF कमांडेंट पद ऑफर हुआ था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने यह नौकरी नहीं ली।

Image credits: social media
Hindi

सरकारी नौकरी छोड़ चुनी टीचिंग की राह

विकास दिव्यकीर्ति ने गृह मंत्रालय में डेस्क ऑफिसर के रूप में काम किया, लेकिन 1997 में उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया और अपने टीचिंग के जुनून को पूरा करने के लिए लौट आए।

Image credits: social media
Hindi

दृष्टि IAS की स्थापना

UPSC की नौकरी छोड़ने के बाद, उन्होंने DU में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पढ़ाना शुरू किया। फिर कोचिंग संस्था दृष्टि IAS की नींव रखी, जो आज UPSC की सबसे बड़ी कोचिंग में से एक है।

Image credits: social media
Hindi

विकास दिव्यकीर्ति की करोड़ों की है नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विकास दिव्यकीर्ति की कुल संपत्ति लगभग 200 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह उनकी कोचिंग की लोकप्रियता और उनके एजुकेशन सेक्टर में शानदार करियर का नतीजा है।

Image credits: social media

IIT-JEE में 355/360 लाने वाला टॉपर, वेद लाहोटी का अंबानी कनेक्शन जानिए

JEE के बिना भी टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में मिलेगा एडमिशन, 5 बेस्ट ऑप्शन

IQ Test: क्या आप सोचते हैं सुपरफास्ट? इन 7 ट्रिकी पजल्स से चेक करें!

भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का सफर कहां से कहां तक? जानें रूट+ खासियत