भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का सफर कहां से कहां तक? जानें रूट+ खासियत
Hindi

भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का सफर कहां से कहां तक? जानें रूट+ खासियत

भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का इंतजार खत्म, जल्द शुरू होगी
Hindi

भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का इंतजार खत्म, जल्द शुरू होगी

भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का इंतजार खत्म हो गया है। भारतीय रेलवे पर्यावरण के अनुकूल और ग्रीन टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए इस ट्रेन को शुरू करने जा रहा है।

Image credits: iSTOCK
डीजल और बिजली के बिना सिर्फ हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलेगी यह ट्रेन
Hindi

डीजल और बिजली के बिना सिर्फ हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलेगी यह ट्रेन

खास बात यह है कि यह ट्रेन डीजल और बिजली के बिना सिर्फ हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलेगी, जिससे कार्बन उत्सर्जन शून्य होगा। आइए जानते हैं इस ट्रेन के रूट और खासियतें।

Image credits: iSTOCK
कहां से चलेगी पहली हाइड्रोजन ट्रेन?
Hindi

कहां से चलेगी पहली हाइड्रोजन ट्रेन?

भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल हरियाणा में होगा। यह जींद से सोनीपत (Jind-Sonipat) के बीच 89 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

हाइड्रोजन ट्रेन पर्यावरण के लिए कितनी फायदेमंद?

यह ट्रेन हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलेगी, जिससे यह कोई कार्बन उत्सर्जन नहीं करेगी और पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करेगी।

Image credits: Getty
Hindi

कितनी तेज चलेगी यह हाइड्रोजन ट्रेन?

हाइड्रोजन ट्रेन की अधिकतम स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जो इसे एक हाई-स्पीड ट्रेन बनाती है।

Image credits: social media
Hindi

किसने तैयार की है भारत की यह हाइड्रोजन ट्रेन?

इस हाइड्रोजन ट्रेन को चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने तैयार किया है। यह भारतीय रेलवे की स्वदेशी तकनीक पर आधारित ट्रेन है।

Image credits: unsplash
Hindi

हाइड्रोजन ट्रेन में कितने यात्री सफर कर सकते हैं?

इस हाइड्रोजन ट्रेन की कुल 2638 यात्रियों की क्षमता होगी, जिससे यह एक साथ ज्यादा यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव दे सकेगी।

Image credits: unsplash
Hindi

कितनी लागत में बनी हाइड्रोजन ट्रेन?

भारतीय रेलवे ने 2800 करोड़ रुपये के बजट से 35 हाइड्रोजन ट्रेनों का निर्माण शुरू किया है। इसमें से यह पहली ट्रेन है, जो ट्रायल के लिए तैयार है।

Image credits: unsplash
Hindi

हाइड्रोजन ट्रेन को किन रूट्स पर चलाने की योजना?

रेलवे ‘Hydrogen for Heritage’ प्रोजेक्ट के तहत पहाड़ी और ऐतिहासिक मार्गों पर भी हाइड्रोजन ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

कब से शुरू होगी हाइड्रोजन ट्रेन?

फिलहाल हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल चल रहा है, सफल होने के बाद इसे जल्द ही नियमित रूप से यात्रियों के लिए शुरू किया जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

हाइड्रोजन ट्रेन, हरित ऊर्जा और स्वच्छ भारत मिशन की ओर बड़ा कदम

भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, हरित ऊर्जा और स्वच्छ भारत मिशन की ओर बड़ा कदम है। यह ट्रेन पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ भविष्य में ट्रांसपोर्ट सेक्टर में क्रांति भी लाएगी।

Image credits: Freepik

स्टूडेंट्स के लिए 10 जबरदस्त AI टूल्स, पढ़ाई + करियर में सुपर हेल्पफुल

Elon Musk की सक्सेस सीक्रेट्स: 5 टिप्स जो आपको भी बना सकते हैं अरबपति

AI Jobs: 1 साल में आप भी बन सकते हैं करोड़पति! बस कर लें ये कोर्स

IQ Test: क्या आपका दिमाग सुपरफास्ट है? इन 8 ट्रिकी पजल्स से आजमाएं