Elon Musk की सक्सेस सीक्रेट्स: 5 टिप्स जो आपको भी बना सकते हैं अरबपति
Hindi

Elon Musk की सक्सेस सीक्रेट्स: 5 टिप्स जो आपको भी बना सकते हैं अरबपति

करियर में ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं, Elon Musk से लें  इंस्पिरेशन
Hindi

करियर में ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं, Elon Musk से लें इंस्पिरेशन

अगर आप करियर में ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं, तो दुनिया के सबसे बड़े इनोवेटर्स में से एक Elon Musk से बेहतर इंस्पिरेशन कौन हो सकता है?

Image credits: x
 Elon Musk की सक्सेस जर्नी हर किसी के लिए बड़ी सीख
Hindi

Elon Musk की सक्सेस जर्नी हर किसी के लिए बड़ी सीख

Tesla, SpaceX, Neuralink और X (Twitter) जैसी कंपनियों के पीछे खड़े Elon Musk की सक्सेस जर्नी हर किसी के लिए एक बड़ी सीख है।

Image credits: Getty
 Elon Musk के 5 सक्सेस फॉर्मूले
Hindi

Elon Musk के 5 सक्सेस फॉर्मूले

जानिए Elon Musk के 5 सक्सेस फॉर्मूले, जो आपके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

बड़ा सोचो, बड़ा करो!

Elon Musk ने कभी छोटे सपने नहीं देखे। जब लोग सिर्फ पेट्रोल-डीजल कारों तक सोच रहे थे, तब उन्होंने Tesla बनाई।

Image credits: Twitter@Not Elon Musk
Hindi

स्पेस में जाना NASA तक सीमित नहीं, Elon Musk ने SpaceX लॉन्च किया

जब स्पेस में जाना NASA तक सीमित था, तब उन्होंने SpaceX लॉन्च कर दिया। उनका कहना है, अगर आपका लक्ष्य बड़ा नहीं है, तो आप खुद को सीमित कर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हार मत मानो, जब तक जीत ना जाओ

SpaceX के पहले तीन लॉन्च फेल हो गए थे। Tesla भी कई बार दिवालिया होने की कगार पर थी। लेकिन Musk ने हार नहीं मानी और चौथे लॉन्च में SpaceX ने इतिहास रच दिया।

Image credits: social media
Hindi

हर दिन कुछ नया सीखो

Musk फिजिक्स, AI, रोबोटिक्स, बिजनेस, और स्पेस साइंस जैसे कई क्षेत्रों में महारत रखते हैं। उन्होंने कहा था, मैं रोजाना 5 घंटे पढ़ता हूं और नई चीजें सीखने की कोशिश करता हूं।

Image credits: social media
Hindi

रिस्क लेने से मत डरिए

Elon Musk ने अपनी सारी कमाई PayPal बेचने के बाद Tesla और SpaceX में लगा दी। लोग उन्हें पागल कहते थे, लेकिन आज वही फैसले उनकी सबसे बड़ी जीत बने।

Image credits: social media
Hindi

पैसा नहीं, प्रॉब्लम सॉल्विंग पर फोकस करो

Musk का कहना है, आप दुनिया की बड़ी समस्याओं को हल करते हैं, तो पैसा खुद-ब-खुद आएगा। उनका मकसद सिर्फ पैसा कमाना नहीं, दुनिया को बदलना है। इलेक्ट्रिक कारों से स्पेस कॉलोनाइजेशन तक।

Image credits: social media
Hindi

करियर में रच सकते हैं नया इतिहास

Elon Musk की सक्सेस जर्नी हमें सिखाती है कि अगर आप बड़ा सोचते हैं, लगातार सीखते हैं, हार नहीं मानते और रिस्क लेने से नहीं डरते, तो आप भी अपने करियर में नया इतिहास रच सकते हैं।

Image credits: social media

AI Jobs: 1 साल में आप भी बन सकते हैं करोड़पति! बस कर लें ये कोर्स

IQ Test: क्या आपका दिमाग सुपरफास्ट है? इन 8 ट्रिकी पजल्स से आजमाएं

PM मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी की सैलरी कितनी? निधि तिवारी का जॉब रोल

निधि तिवारी बनीं PM मोदी की निजी सचिव, जानिए कौन हैं ये IFS अफसर