AI Jobs: 1 साल में आप भी बन सकते हैं करोड़पति! बस कर लें ये कोर्स
Hindi

AI Jobs: 1 साल में आप भी बन सकते हैं करोड़पति! बस कर लें ये कोर्स

 AI और डेटा साइंस कोर्स कर एक साल में बन सकते हैं करोड़पति
Hindi

AI और डेटा साइंस कोर्स कर एक साल में बन सकते हैं करोड़पति

अगर आप टेक्नोलॉजी में करियर बनाना चाहते हैं, तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा साइंस आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है।

Image credits: social media
सिर्फ 1 साल की पढ़ाई के बाद शानदार करियर
Hindi

सिर्फ 1 साल की पढ़ाई के बाद शानदार करियर

इस फील्ड में डेटा साइंटिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर और AI रिसर्चर जैसी जॉब्स की डिमांड बहुत है। खास बात यह है कि इनमें सिर्फ 1 साल की पढ़ाई के बाद भी लाखों की कमाई हो सकती है।

Image credits: social media
AI जॉब्स में कितनी सैलरी मिलती है?
Hindi

AI जॉब्स में कितनी सैलरी मिलती है?

US में AI प्रोफाइल्स की एवरेज सैलरी कुछ इस तरह है-डेटा साइंटिस्ट 1 करोड़ (₹8 लाख मंथली), मशीन लर्निंग इंजीनियर: 1.42 करोड़ ( ₹12 लाख मंथली), AI रिसर्चर: 97 लाख (₹8 लाख मंथली)

Image credits: social media
Hindi

AI जॉब के लिए कौन से कोर्स, कहां से करें?

जानिए हाई सैलरी AI जॉब के लिए कौन से कोर्स करें और कहां से करें। यकीन मानिए ये कोर्स आपको एक साल के अंदर करोड़पति तक बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

टॉप-5 यूनिवर्सिटी जहां से करें AI और डेटा साइंस की पढ़ाई

AI और डेटा साइंस में करियर बनाना चाहते हैं, तो सही संस्थान से पढ़ाई जरूरी है। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग अनुसार, इसमें बेस्ट कोर्स के लिए अमेरिका की टॉप-5 यूनिवर्सिटीज जानिए।

Image credits: social media
Hindi

MIT (Massachusetts Institute of Technology)

दुनिया की नंबर-1 यूनिवर्सिटी, जिसका एक्सेप्टेंस रेट सिर्फ 4% है। यहां एडमिशन मिलना मुश्किल होता है, लेकिन अगर आप इसमें सफल होते हैं तो करियर शानदार रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

Carnegie Mellon University

यहां से ग्रेजुएट होने के बाद बड़ी-बड़ी कंपनियों में आसानी से नौकरी मिलती है। इसका एकेडमिक और रिसर्च स्कोर बेहतरीन है।

Image credits: social media
Hindi

University of California, Berkeley (UCB)

अगर आप कम बजट में AI और डेटा साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो UCB एक अच्छा ऑप्शन है। यहां से पढ़े स्टूडेंट्स को 90.8% तक शानदार प्लेसमेंट मिलता है।

Image credits: social media
Hindi

Harvard University

यह दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक है। यहां पढ़ाई करने के बाद हाई पैकेज जॉब मिलना तय होता है।

Image credits: social media
Hindi

Yale University

Yale यूनिवर्सिटी Ivy League का हिस्सा है। यह AI और डेटा साइंस की पढ़ाई के लिए टॉप-5 में शामिल है। यहां से पढ़े स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी सेक्टर में शानदार मौके मिलते हैं।

Image credits: social media

IQ Test: क्या आपका दिमाग सुपरफास्ट है? इन 8 ट्रिकी पजल्स से आजमाएं

PM मोदी के प्राइवेट सेक्रेटरी की सैलरी कितनी? निधि तिवारी का जॉब रोल

निधि तिवारी बनीं PM मोदी की निजी सचिव, जानिए कौन हैं ये IFS अफसर

10वीं के बाद सही स्ट्रीम कैसे चुनें? जानें आसान तरीका