अगर आप टेक्नोलॉजी में करियर बनाना चाहते हैं, तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा साइंस आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है।
इस फील्ड में डेटा साइंटिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर और AI रिसर्चर जैसी जॉब्स की डिमांड बहुत है। खास बात यह है कि इनमें सिर्फ 1 साल की पढ़ाई के बाद भी लाखों की कमाई हो सकती है।
US में AI प्रोफाइल्स की एवरेज सैलरी कुछ इस तरह है-डेटा साइंटिस्ट 1 करोड़ (₹8 लाख मंथली), मशीन लर्निंग इंजीनियर: 1.42 करोड़ ( ₹12 लाख मंथली), AI रिसर्चर: 97 लाख (₹8 लाख मंथली)
जानिए हाई सैलरी AI जॉब के लिए कौन से कोर्स करें और कहां से करें। यकीन मानिए ये कोर्स आपको एक साल के अंदर करोड़पति तक बना सकते हैं।
AI और डेटा साइंस में करियर बनाना चाहते हैं, तो सही संस्थान से पढ़ाई जरूरी है। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग अनुसार, इसमें बेस्ट कोर्स के लिए अमेरिका की टॉप-5 यूनिवर्सिटीज जानिए।
दुनिया की नंबर-1 यूनिवर्सिटी, जिसका एक्सेप्टेंस रेट सिर्फ 4% है। यहां एडमिशन मिलना मुश्किल होता है, लेकिन अगर आप इसमें सफल होते हैं तो करियर शानदार रहेगा।
यहां से ग्रेजुएट होने के बाद बड़ी-बड़ी कंपनियों में आसानी से नौकरी मिलती है। इसका एकेडमिक और रिसर्च स्कोर बेहतरीन है।
अगर आप कम बजट में AI और डेटा साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो UCB एक अच्छा ऑप्शन है। यहां से पढ़े स्टूडेंट्स को 90.8% तक शानदार प्लेसमेंट मिलता है।
यह दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में से एक है। यहां पढ़ाई करने के बाद हाई पैकेज जॉब मिलना तय होता है।
Yale यूनिवर्सिटी Ivy League का हिस्सा है। यह AI और डेटा साइंस की पढ़ाई के लिए टॉप-5 में शामिल है। यहां से पढ़े स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी सेक्टर में शानदार मौके मिलते हैं।