IIT-JEE में 355/360 लाने वाला टॉपर, वेद लाहोटी का अंबानी कनेक्शन जानिए
Hindi

IIT-JEE में 355/360 लाने वाला टॉपर, वेद लाहोटी का अंबानी कनेक्शन जानिए

IIT JEE Advanced देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक
Hindi

IIT JEE Advanced देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक

IIT JEE Advanced को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, जहां हर साल हजारों छात्र भारत के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीट पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।

Image credits: social media
इंदौर के वेद लाहोटी ने तोड़ा था 64 साल का JEE Main रिकॉर्ड
Hindi

इंदौर के वेद लाहोटी ने तोड़ा था 64 साल का JEE Main रिकॉर्ड

JEE Main परीक्षा साल में दो बार होती है। पिछले साल, 2024 में इंदौर के वेद लाहोटी ने 64 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए JEE Advanced में 360 में से 355 अंक हासिल किए।

Image credits: social media
सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले बने वेद लाहोटी
Hindi

सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले बने वेद लाहोटी

वेद लाहोटी ने JEE Advanced 2024 में 355/360 अंक लाकर इतिहास रच दिया। इससे पहले 2022 में 352 अंक का रिकॉर्ड था, जिसे वेद ने तोड़ दिया।

Image credits: social media
Hindi

बिना समय देखे करते थे पढ़ाई

वेद के IIT-JEE Preparation की बात करें तो उनके अनुसार उन्होंने कभी घड़ी देखकर पढ़ाई नहीं की। उनका फोकस क्वालिटेटिव स्टडी पर था, न कि घंटों की गिनती करने पर।

Image credits: social media
Hindi

सोशल मीडिया से रखी दूरी

वेद ने IIT-JEE की तैयारी के दौरान डिस्ट्रेक्शन से खुद को दूर रखा। अपनी सफलता का राज बताते हुए कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाई क्योंकि यह सिर्फ समय की बर्बादी है।

Image credits: social media
Hindi

कोटा में रह कर की थी IIT-JEE की तैयारी

वेद कोटा, राजस्थान के एक प्रतिष्ठित कोचिंग सेंटर में पढ़ते थे, जहां से उन्होंने अपनी JEE की तैयारी पूरी की।

Image credits: social media
Hindi

वेद के पिता का मुकेश अंबानी से है कनेक्शन

वेद के पिता योगेश लाहोटी रिलायंस जियो में कंस्ट्रक्शन मैनेजर हैं, जो मुकेश अंबानी की कंपनी है। उनकी मां, जया लाहोटी, एक गृहिणी हैं।

Image credits: social media
Hindi

वेद के नाम के पीछे भी है खास वजह

पिता ने बेटे का नाम 'वेद' इसलिए रखा क्योंकि वे मानते थे उनका बेटा असाधारण प्रतिभाशाली होगा। वेद व्यास ने पवित्र ग्रंथ वेदों का संकलन किया था, इसलिए उन्होंने बेटे को यह नाम दिया।

Image credits: social media
Hindi

पिता ने बेटे के JEE स्कोर को बताया 'चमत्कार'

वेद के पिता ने रिजल्ट पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि मेरे बेटे का स्कोर किसी चमत्कार से कम नहीं। वह बचपन से ही बेहद होशियार था और मुझे पूरा भरोसा था कि वह कुछ बड़ा करेगा।

Image credits: social media
Hindi

वेद लाहोटी की सफलता मेहनत, सही रणनीति का नतीजा

वेद लाहोटी की यह सफलता मेहनत, सही रणनीति और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर की गई पढ़ाई का नतीजा है। उनकी उपलब्धि उनके लिए प्रेरणा है जो JEE जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

Image credits: social media

JEE के बिना भी टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में मिलेगा एडमिशन, 5 बेस्ट ऑप्शन

IQ Test: क्या आप सोचते हैं सुपरफास्ट? इन 7 ट्रिकी पजल्स से चेक करें!

भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का सफर कहां से कहां तक? जानें रूट+ खासियत

स्टूडेंट्स के लिए 10 जबरदस्त AI टूल्स, पढ़ाई + करियर में सुपर हेल्पफुल