क्या है माधोपट्टी गांव का UPSC सक्सेस मंत्र? कैसे बना IAS-IPS का गढ़
Hindi

क्या है माधोपट्टी गांव का UPSC सक्सेस मंत्र? कैसे बना IAS-IPS का गढ़

 UPSC फैक्ट्री के नाम से जाना जाता है UP का माधोपट्टी गांव
Hindi

UPSC फैक्ट्री के नाम से जाना जाता है UP का माधोपट्टी गांव

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का एक छोटा सा गांव, माधोपट्टी, देशभर में अपनी अनोखी पहचान बना चुका है। महज 4000 की आबादी वाले इस गांव को लोग ‘UPSC फैक्ट्री’ के नाम से जानते हैं।

Image credits: Our own
40 से ज्यादा IAS, IPS और PCS अधिकारी निकले
Hindi

40 से ज्यादा IAS, IPS और PCS अधिकारी निकले

माधोपट्टी गांव को ‘UPSC फैक्ट्री’ कहा जाता है, क्योंकि यहां से अब तक 40 से ज्यादा IAS, IPS और PCS अधिकारी निकल चुके हैं।

Image credits: Our own
गांव के हर घर से अधिकारी निकलना बनी परंपरा
Hindi

गांव के हर घर से अधिकारी निकलना बनी परंपरा

इस गांव की खासियत है कि बेटे ही नहीं, बेटियां और बहुएं भी UPSC में सफलता हासिल कर रही हैं। यहां युवा जैसे ही कॉलेज में प्रवेश करते हैं, उनका सपना प्रशासनिक सेवा में जाना होता है।

Image credits: social media
Hindi

आजादी के बाद से ही इस गांव में UPSC क्रैक करने का चल रहा सिलसिला

यहां UPSC की तैयारी की परंपरा आजादी के बाद ही शुरू हो गई थी। 1952 में इंदु प्रकाश सिंह IFS अफसर बन शुरुआत की, फिर 1955 में विनय कुमार सिंह IAS बने, बिहार के मुख्य सचिव तक पहुंचे।

Image credits: Getty
Hindi

एक ही परिवार से चार IAS-IPS अधिकारी

यहां से ऐसे चार भाई निकले, जिसमें सभी ने UPSC पास कर प्रशासनिक सेवाओं में जगह बनाई। इस गांव के कई अधिकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) तक पहुंचे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सिर्फ IAS-IPS ही नहीं, ISRO और वर्ल्ड बैंक तक पहुंच

UPSC के अलावा, इस गांव के कई युवाओं ने ISRO, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर और वर्ल्ड बैंक जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में भी जगह बनाई है।

Image credits: Our own
Hindi

क्या है माधोपट्टी के युवाओं की UPSC सफलता का राज?

माधोपट्टी में शिक्षा और अनुशासन को लेकर जबरदस्त माहौल है। यहां के माता-पिता बच्चों को शुरू से ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित करते हैं।

Image credits: Instagram@TaskeenKhan
Hindi

UPSC में जाने को परंपरा और प्रतिष्ठा से जोड़कर देखते हैं गांव के लोग

गांव के लोग UPSC क्रैक करने को सिर्फ एक परीक्षा नहीं, बल्कि अपनी परंपरा और प्रतिष्ठा से जोड़कर देखते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

भारत के लिए मिसाल बना यह गांव

इतने छोटे गांव से इतने बड़े अधिकारी निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं है। माधोपट्टी का नाम आज सिविल सेवा की तैयारी करने वाले हर युवा के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।

Image credits: Our own

IQ हंट: 8 ट्रिकी सवालों से पता चलेगा आप कितने स्मार्ट हैं! सॉल्व करें

जॉब छोड़ी, 3 लाख लगाए और बना ली 300 Cr की कंपनी, निधि यादव की कहानी

वक्फ संशोधन बिल 2025 पास, 10 अहम बदलाव जो आपको जानने चाहिए

IQ Test: आप हैं दिमागी जीनियस? 10 मजेदार ट्रिकी पजल्स से करें टेस्ट