Hindi

5 फेलियर स्टार्टअप से 700 cr संपत्ति तक, अमन गुप्ता की सक्सेस जर्नी

Hindi

अमन गुप्ता कौन हैं?

अमन गुप्ता का नाम स्टार्टअप की दुनिया में आज परिचय का मोहताज नहीं। एक मिडिल क्लास दिल्ली का लड़का, जिसने अपने जुनून और मेहनत के दम पर boAt जैसी कंपनी बनाई और सफलता की मिसाल बन गया।

Image credits: social media
Hindi

अमन गुप्ता का एजुकेशन क्वालिफिकेशन

अमन गुप्ता का जन्म 4 मार्च 1982 को दिल्ली में हुआ। उन्होंने डीपीएस, आरके पुरम से पढ़ाई की और फिर डीयू से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया। कम उम्र में ही उन्होंने CA की परीक्षा पास की।

Image credits: social media
Hindi

यूएसए से ली मैनेजमेंट और मार्केटिंग में डिग्री

पिता से उन्होंने बिजनेस की बारीकियां सीखी। फिर इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA किया। केलॉग ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, यूएसए से मैनेजमेंट और मार्केटिंग में डिग्री ली।

Image credits: social media
Hindi

कॉलेज फ्रेंड प्रिया डागर से शादी और दो बेटियों के पिता

अमन गुप्ता ने कॉलेज फ्रेंड प्रिया डागर से शादी की। प्रिया ने हर मुश्किल में उनका साथ दिया, MBA के लिए प्रेरित किया और स्टार्टअप की दिशा तय करने में मदद की। कपल की 2 बेटियां भी हैं।

Image credits: social media
Hindi

पांच अलग-अलग बिजनेस में मिली असफलता

अमन गुप्ता की स्टार्टअप जर्नी आसान नहीं थी। boAt शुरू करने से पहले उन्होंने पांच अलग-अलग बिजनेस शुरू किए और बंद किए। 

Image credits: social media
Hindi

कई कंपनियों में किया काम

Citigroup, KPMG और JBL जैसी कंपनियों में काम करते हुए उन्होंने बिजनेस स्ट्रेटेजी, फाइनेंस और मार्केटिंग की गहरी समझ बनाई। ये अनुभव आगे उनके लिए boAt लॉन्च करने में काम आए।

Image credits: social media
Hindi

boAt की शुरुआत और सफलता

2016 में अमन गुप्ता और समीर मेहता ने boAt की नींव रखी। शुरुआत में केवल चार्जिंग केबल्स बेचते थे, लेकिन धीरे-धीरे हेडफोन, ईयरफोन, स्पीकर्स और स्मार्टवॉच तक का विस्तार किया।

Image credits: social media
Hindi

मार्केटिंग और कस्टमर बेस्ड स्ट्रेटजी

अमन ने boAt को सिर्फ प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी नहीं, बल्कि लाइफस्टाइल ब्रांड बनाने पर फोकस किया। डिजिटल मार्केटिंग पर जोर और युवा कस्मटर की पसंद को ध्यान में रख कर स्ट्रेटजी बनाई।

Image credits: social media
Hindi

अमन गुप्ता की नेटवर्थ

आज अमन गुप्ता की नेट वर्थ 700 करोड़ से ज्यादा है। उनका स्टार्टअप और बिजनेस इकोसिस्टम में प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। 

Image credits: social media

Google का बड़ा ऑफर: फ्री में सीखें AI के टॉप 5 कोर्स

Diwali Quiz 2025: स्टूडेंट्स के लिए 10 मजेदार GK सवाल-जवाब

बिना कोचिंग UPSC पास कर 21 साल की आस्था सिंह बनी IAS, उनकी रैंक...

कौन है 13 साल की शफा? यूट्यूब से कमा लिए 400 करोड़