बाबा साहेब का कहां हुआ था जन्म, कौन थे गुरु और क्यों अपनाया बौद्ध धर्म
Hindi

बाबा साहेब का कहां हुआ था जन्म, कौन थे गुरु और क्यों अपनाया बौद्ध धर्म

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती आज
Hindi

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती आज

आज 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। उन्हें संविधान निर्माता, समाज सुधारक और महान विचारक के रूप में जाना जाता है।

Image credits: social media
बाबा साहेब की जिंदगी से जुड़ीं 10 दिलचस्प बातें
Hindi

बाबा साहेब की जिंदगी से जुड़ीं 10 दिलचस्प बातें

लेकिन क्या आप जानते हैं भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े कुछ बेहद रोचक और प्रेरणादायक पहलू? जानिए बाबा साहेब की जिंदगी से जुड़ीं 10 दिलचस्प बातें।

Image credits: social media
बाबा साहेब का कहां हुआ था जन्म?
Hindi

बाबा साहेब का कहां हुआ था जन्म?

डॉ. अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू शहर में हुआ था। यहीं से उनके संघर्षों और महान सोच की शुरुआत हुई।

Image credits: social media
Hindi

कैसा था पारिवारिक माहौल?

बाबा साहेब के पिता रामजी सकपाल सेना में सूबेदार थे और मां भीमाबाई एक साधारण गृहिणी थीं। अनुशासन और मेहनत उन्हें विरासत में मिली।

Image credits: social media
Hindi

बाबा साहेब की शुरुआती पढ़ाई कहां से हुई?

भीमराव अंबेडकर जी ने शुरुआती शिक्षा महू, भिवंडी और मुंबई में ली। 1907 में उन्होंने गवर्नमेंट हाई स्कूल, मुंबई से मैट्रिक पास किया।

Image credits: social media
Hindi

विदेश जाकर की पढ़ाई, कोलंबिया यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री

1912 में बाबा साहेब ने अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की। ये उस दौर में बड़ी उपलब्धि थी।

Image credits: social media
Hindi

लंदन स्कूल से पीएचडी

1916 में बाबा साहेब ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीएचडी की। ये दिखाता है कि वह कितने विद्वान और मेहनती छात्र थे।

Image credits: adobe stock
Hindi

बौद्ध धर्म अपनाया

1927 में उन्होंने बौद्ध धर्म की राह चुनी और फिर जीवनभर उसी विचारधारा पर डटे रहे। उन्होंने लाखों लोगों को भी बौद्ध धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया।

Image credits: adobe stock
Hindi

पहली कैबिनेट में मंत्री बने

आजादी से पहले 1942 से 1945 तक बाबा साहेब ब्रिटिश भारत की पहली कैबिनेट में कानून मंत्री बने। यही नहीं, 1946 में उन्हें संविधान ड्राफ्टिंग कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया।

Image credits: adobe stock
Hindi

बाबा साहेब ने इनसे ली प्रेरणा

डॉ. अंबेडकर के विचारों पर महात्मा ज्योतिबा फुले का गहरा प्रभाव था। उन्होंने सामाजिक न्याय और समानता की भावना अंबेडकर जी के मन में जगाई।

Image credits: adobe stock
Hindi

आजाद भारत के पहले कानून मंत्री

आजादी के बाद जब देश में पहली सरकार बनी, तब बाबा साहेब को देश का पहला कानून मंत्री बनाया गया।

Image credits: adobe stock
Hindi

कैसे हुआ निधन?

6 दिसंबर 1956 को नींद में ही बाबा साहेब का निधन हो गया। कहते हैं, उन्होंने अपनी आखिरी किताब "बुद्ध और उनका धम्म" पूरी करने के बाद अंतिम सांस ली।

Image credits: adobe stock

आप भी खुद को समझते हैं स्मार्ट? तो इन 8 IQ सवालों को सॉल्व करके दिखाएं

बिना एड, बिना डिग्री, फलवाले के बेटे ने बनाई 300 Cr की आइसक्रीम कंपनी

IQ Test: अगर खुद को होशियार मानते हो, तो ये 7 सवाल ट्राय जरूर करना!

दुनिया में सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटी किस देश में, जानें Top-10 के नाम