Hindi

KBC : सामने आए 13 सवाल और जीत लिए 5 करोड़, क्या आप दे सकते हैं सही जवाब

सुशील कुमार ने KBC में 5 करोड़ रुपए जीते थे। इसके पहले उनके हालात ऐसे थे कि उनके घर में TV तक नहीं थी। वे मनरेगा में 6000 रुपए महीना कमाते थे। दीजिए उनसे पूछे गए 13 सवालों के जवाब…

Hindi

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट

सबसे छोटे से शुरू करते हुए इन समयावधियों को बढ़ते क्रम में जमाइए…

A. पौना घंटा

B. सवा घंटा

C. एक घंटा

D. आधा घंटा

Image credits: Social Media
Hindi

1. इनमें से किस वाक्यांश का अर्थ बेवकूफ बनाना है?

A. जूते फेकना

B. टोपी पहनाना

C. नोट लहराना

D. उपवास करना

Image credits: Social Media
Hindi

2. कंजक पूजन या कन्या पूजन किस हिंदू त्यौहार से जुड़ा अनुष्ठान है?

A. गणगौर

B. नवरात्रि 

C. हरितालिका तीज

D. अभोई अष्टमी

Image credits: Social Media
Hindi

3. एडवरटाइजिंग स्लोगन 'Intel Inside' कंप्यूटर के किस हिस्से से

संबंधित है?

A. BIOC

B. RAM

C. USB

D. प्रोसेसर

Image credits: Social Media
Hindi

4. 'मिथिला' और 'मधुबनी' किस तरह की लोक कला के नाम हैं?

A. कढ़ाई

B. हस्तशिल्प

C. लोकगीत

D. चित्रकारी

Image credits: Social Media
Hindi

5. यह किसकी आवाज़ है?

एक ऑडियो क्लिप सुनाई गई थी, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

6. मुअम्मर गद्दाफी 1969 से 2011 तक किस देश का शासक था?

A. लीबिया

B. ट्युनिसिया

C. सूडान

D. मिस्र

Image credits: Social Media
Hindi

7. नाटक 'अंधेर नगरी' के लेखक कौन हैं?

A. मोहन राकेश

B. अमृतलाल नागर

C. भारतेंदु हरिश्चंद्र

D. धर्मवीर भारती

Image credits: Social Media
Hindi

8. 2011-12 के केंद्रीय बजट के अनुसार किस आयु से अधिक के नागरिकों को

अति वरिष्ट नागरिक माना गया?

A. 65

B. 75

C. 80

D. 90

Image credits: Social Media
Hindi

9.सचिन तेंदुलकर के बाद किस भारतीय बैट्समैन ने टेस्ट क्रिकेट में

सबसे ज्यादा रन बनाए? (2011 के अनुसार)

A. सुनील गावस्कर

B. राहुल द्रविड़

C. मोहम्मद अजहरुदीन

D. वी. वी. एस लक्ष्मण

Image credits: Social Media
Hindi

10. 2009 में किस जांच एजेंसी की स्थापना कर उसे आतंकवादी अपराधों की

जांच के विशेष अधिकार दिए गए?

A. सेशनल सिक्यूरिटी गार्ड

B. स्पेशल टास्क फोर्स

C. नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी

D. एंटी टेररिज्म स्क्वाड

Image credits: Social Media
Hindi

11. हिंदू मान्यता के अनुसार इनमें से कौन एक अप्सरा और ऋषि की बेटी थीं?

A. देवकी

B. रुक्मणी

C. शकुंतला

D. गंगा

Image credits: Social Media
Hindi

12. लाल बहादुर शास्त्री ने अपनी शादी में कुछ गज खादी के अलावा दहेज़ में

क्या स्वीकार किया था?

A. भगवद गीता

B. खड़ाऊं

C. गांधी टोपी

D. चरखा

Image credits: Social Media
Hindi

13. किस औपनिवेशिक शक्ति ने 18 अक्टूबर 1868 को निकोबार द्वीप समूह के

अधिकार अंग्रेजी को बेचकर भारत में अपनी भागीदारी समाप्त कर दी थी?

A. बेल्जियम

B. इटली

C. डेनमार्क

D. फ़्रांस

Image credits: Social Media
Hindi

सही जवाब

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट : DACB

1. (B) , 2. (B) , 3. (D) , 4. (D) , 6. (A) , 7. (C) , 8. (C) , 9. (B) , 10. (C) , 11. (C) , 12. (D) , 13. (C) 

Image credits: Social Media

4 बार नॉमिनेशन, फिर भी गांधी को क्यों नहीं मिला नोबेल शांति पुरस्कार?

IQ Test: 7 मजेदार ट्रिकी सवालों से चेक करें अपनी इंटेलिजेंस!

10वीं-12वीं के बाद भारतीय नौसेना में कैसे पाएं नौकरी? जानिए प्रक्रिया

KBC: मैथ्स के 8 दिमाग घुमाने वाले सवाल, क्या आप दे सकते हैं इनके जवाब