Hindi

22 साल, पहली कोशिश और बन गई IAS, अनन्या सिंह की UPSC सक्सेस स्टोरी

Hindi

भारत की सबसे कम उम्र की महिला IAS ऑफिसर अनन्या सिंह

भारत की सबसे कम उम्र की महिला IAS अधिकारी अनन्या सिंह की UPSC में सफलता यह साबित करता है कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ निश्चय और मेहनत सबसे महत्वपूर्ण होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

IAS अनन्या सिंह का शुरुआती जीवन

अनन्या सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। वे एक मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं। छोटी उम्र से ही उन्हें अकादमिक प्रतिभा के लिए पहचाना गया।

Image credits: social media
Hindi

IAS अनन्या सिंह: 10वीं और 12वीं दोनों में किया टॉप

अनन्या सिंह ने स्कूली शिक्षा St. Mary’s Convent School से की, वह अपनी कक्षा में टॉपर छात्रा रही थीं। कक्षा 10 में 96% और कक्षा 12 में 98.25% मार्क्स हासिल करके वह जिला टॉपर भी बनी।

Image credits: social media
Hindi

IAS अनन्या सिंह: श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री

अनन्या सिंह ने दिल्ली के प्रतिष्ठित Shri Ram College of Commerce से अर्थशास्त्र में ऑनर्स की डिग्री हासिल की। कॉलेज के दौरान ही उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी।

Image credits: social media
Hindi

IAS अनन्या सिंह की UPSC प्रिपरेशन स्ट्रेटजी

अनन्या ने UPSC की तैयारी ग्रेजुएशन लास्ट ईयर में शुरू की। शुरुआती दिनों में 7-8 घंटे पढ़ाई करती फिर UPSC के प्रीलिम्स-मेन्स दोनों की तैयारी के लिए 6 घंटे प्रति दिन का रूटीन अपनाया।

Image credits: social media
Hindi

22 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में UPSC में 51वीं रैंक

अनन्या सिंह ने सिर्फ एक साल की मेहनत के बाद, UPSC परीक्षा पहले ही प्रयास में क्लियर की और 51वीं रैंक हासिल की। तब उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी।

Image credits: social media
Hindi

अनन्या सिंह का UPSC मार्क्स

अनन्या सिंह के UPSC रिजल्ट ने सभी को चौंका दिया। उन्होंने UPSC मेन्स परीक्षा में 825 अंक, पर्सनालिटी टेस्ट में 187 अंक प्राप्त किए और कुल मिलाकर 1012 अंक हासिल किए और IAS बनीं।

Image credits: social media
Hindi

IAS अनन्या सिंह के सोशल मीडिया पर 45.5k फॉलोअर्स

अनन्या सिंह आजकल पश्चिम बंगाल में पोस्टेड हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 45.5k फॉलोअर्स हैं। वह सोशल मीडिया पर UPSC की तैयारी के टिप्स शेयर करती हैं, जिससे लाखों छात्र प्रेरित होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

UPSC एग्जाम में सफलता के लिए निरंतर मेहनत, सही रणनीति और अनुशासन जरूरी

अपनी UPSC सफलता के पीछे अनन्या सिंह का मानना है कि निरंतर मेहनत, सही रणनीति और अनुशासन से किसी भी कठिन परीक्षा को आसानी से पास किया जा सकता है।

Image credits: social media

अरविंद केजरीवाल और सुनीता में ज्यादा पढ़ा-लिखा कौन, किसका करियर दमदार?

टॉप 10 सरकारी नौकरी, जानिए कौन है सैलरी और रुतबा में सबसे ऊपर?

आपका टैलेंट है बेजोड़? ये 7 सुपर ट्रिकी IQ सवाल सॉल्व करके दिखाएं

इसरो में साइंटिस्ट की सैलरी कितनी? चेयरमैन की 2.5 लाख रुपये महीने