आपका टैलेंट है बेजोड़? ये 7 सुपर ट्रिकी IQ सवाल सॉल्व करके दिखाएं
Education Dec 14 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 ट्रिकी सवाल
यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन जैसे ट्रिकी सवालों को साल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग पजल: 1
यदि DOG को 26 लिखा जाए और CAT को 24, तो BAT को क्या लिखा जाएगा?
A) 23
B) 21
C) 22
D) 20
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग सवाल: 2
यदि PENCIL को QFOCJM लिखा जाता है, तो ERASER को कैसे लिखा जाएगा?
A) FSBTFS
B) FSBTFQ
C) FSBQFT
D) FSBFSR
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन सवाल: 3
एक आदमी ने एक फोटो की ओर इशारा करते हुए कहा, "यह मेरे पिता के इकलौते बेटे की बहन है।" फोटो में कौन है?
A) आदमी की बेटी
B) आदमी की बहन
C) आदमी की पत्नी
D) आदमी की मां
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पहेली: 4
दो संख्याओं का गुणनफल 120 है और उनका अनुपात 3:4 है। बड़ी संख्या क्या है?
A) 24
B) 30
C) 40
D) 36
Image credits: Getty
Hindi
ट्रिकी सवाल: 5
कौन सा ऐसा महीना है जिसमें 28 दिन होते हैं?
A) फरवरी
B) जनवरी
C) सभी महीने
D) दिसंबर
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग ट्रिकी सवाल: 6
एक टेबल पर तीन बिल्लियां बैठी हैं। हर बिल्ली के सामने दो बिल्लियां हैं। टेबल पर कुल कितनी बिल्लियां हैं?
A) 3
B) 6
C) 4
D) 2
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स ट्रिकी सवाल: 7
अगर एक ट्रेन 60 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती है और 1 घंटे में 30 किमी का फासला तय करती है, तो ट्रेन को 90 किमी चलने में कितना समय लगेगा?