Hindi

आपका टैलेंट है बेजोड़? ये 7 सुपर ट्रिकी IQ सवाल सॉल्व करके दिखाएं

Hindi

IQ के 7 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन जैसे ट्रिकी सवालों को साल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग पजल: 1

यदि DOG को 26 लिखा जाए और CAT को 24, तो BAT को क्या लिखा जाएगा?

A) 23

B) 21

C) 22

D) 20

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग सवाल: 2

यदि PENCIL को QFOCJM लिखा जाता है, तो ERASER को कैसे लिखा जाएगा?

A) FSBTFS

B) FSBTFQ

C) FSBQFT

D) FSBFSR

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन सवाल: 3

एक आदमी ने एक फोटो की ओर इशारा करते हुए कहा, "यह मेरे पिता के इकलौते बेटे की बहन है।" फोटो में कौन है?

A) आदमी की बेटी

B) आदमी की बहन

C) आदमी की पत्नी

D) आदमी की मां

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पहेली: 4

दो संख्याओं का गुणनफल 120 है और उनका अनुपात 3:4 है। बड़ी संख्या क्या है?

A) 24

B) 30

C) 40

D) 36

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी सवाल: 5

कौन सा ऐसा महीना है जिसमें 28 दिन होते हैं?

A) फरवरी

B) जनवरी

C) सभी महीने

D) दिसंबर

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग ट्रिकी सवाल: 6

एक टेबल पर तीन बिल्लियां बैठी हैं। हर बिल्ली के सामने दो बिल्लियां हैं। टेबल पर कुल कितनी बिल्लियां हैं?

A) 3

B) 6

C) 4

D) 2

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स ट्रिकी सवाल: 7

अगर एक ट्रेन 60 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती है और 1 घंटे में 30 किमी का फासला तय करती है, तो ट्रेन को 90 किमी चलने में कितना समय लगेगा?

A) 1.5 घंटे

B) 2 घंटे

C) 3 घंटे

D) 2.5 घंटे

Image credits: unsplash
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: C) 22

2 उत्तर: A) FSBTFS

3 उत्तर: A) आदमी की बेटी

4 उत्तर: A) 24

5 उत्तर: C) सभी महीने

6 उत्तर: A) 3

7 उत्तर: A) 1.5 घंटे

Image credits: Getty

इसरो में साइंटिस्ट की सैलरी कितनी? चेयरमैन की 2.5 लाख रुपये महीने

चेस के लिए गुकेश ने स्कूल छोड़ा, पिता ने छोड़ी जॉब, मां ने उठाया खर्च

आपका दिमाग रहता है सुपरचार्ज? इन 7 IQ सवालों से चेक करें अपना टैलेंट

अरविंद केजरीवाल का बचपन में था यह दिलचस्प नाम, डॉक्टर बहन ने खोला राज