Hindi

3 स्टार्टअप फेलियर से लेकर 185 CR संपत्ति तक, जानिए अनुपम मित्तल को

Hindi

कौन है अनुपम मित्तल

अनुपम मित्तल Shaadi.com और पीपल ग्रुप के संस्थापक और CEO है।एंटरप्रन्योरिशप के कीड़े ने उन्हें तभी काट लिया था जब वह किशोर थे। उनके द्वारा शुरू किए गए पहले तीन व्यवसाय असफल रहे।

Image credits: social media
Hindi

असफलता से हुए परेशान

अपनी असफलता के लिए अनुपम मित्तल ने भारत को दोषी ठहराया। फिर वे अमेरिका चला गये और सोचा कि यहां पढ़ाई करके अमेरिकी सपने को जीयेंगे। लेकिन फिर वह हुआ जो किसी ने नहीं सोचा था।

Image credits: social media
Hindi

20 साल की उम्र में बन चुके थे करोड़पति

स्टॉक ऑप्शंस और डॉट-कॉम बूम के जरिये अनुपम मित्तल 20 की उम्र में करोड़पति बन चुके थे। फिर उन्होंने Shaadi.com शुरू की, जो आज देश की सबसे बड़ी मैट्रिमोनी साइटों में एक है।

Image credits: social media
Hindi

इंटरनेट का उठाया फायदा

दुनिया की सबसे बड़ी मैचमेकिंग वेबसाइट, Shaadi.com के संस्थापक और सीईओ के रूप में, मित्तल ने इंटरनेट की क्षमता का तब फायदा उठाया जब यह भारत में अपने शुरुआती चरण में था।

Image credits: social media
Hindi

मारवाड़ी परिवार में जन्म

अनुपम मित्तल का जन्म 23 दिसंबर 1971 को मुंबई, महाराष्ट्र में मारवाड़ी परिवार में हुआ। बिजनेस फैमिली में पैदा होने के बावजूद, परिवार ने उनकी स्कूली शिक्षा पर पूरा ध्यान दिया।

Image credits: social media
Hindi

बोस्टन यूनिवर्सिटी से एमबीए

मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज ग्रेजुएशन के बाद अनुपम मित्तल ने अमेरिका में बोस्टन यूनिवर्सिटी से एमबीए किया। 1996 नौकरी छोड़ भारत वापस आ गए और अपनी पहली कंपनी पीपल ग्रुप लॉन्च की।

Image credits: social media
Hindi

ऑनलाइन मैच मेकिंग बात दिमाग में अटकी

उनकी मां ने एक पंडित को बुलाया जो रिश्तो का बंडल लेकर उनके घर आया। उन्होंने फिलहाल शादी से इनकार कर दिया, लेकिन योग्य कुंवारों के लिए ऑनलाइन मैच मेकिंग बात उनके दिमाग में अटक गई।

Image credits: social media
Hindi

आदर्श जीवन साथी ढूंढने के लिए वेबसाइट

अनुपम मित्तल ने मन में सोचा कि क्या होगा यदि कोई ऐसी वेबसाइट हो जिस पर लोग अपना आदर्श जीवन साथी ढूंढ सकें? इसने Sagaai.com को जन्म दिया, जो बाद में Shaadi.com में बदल गया।

Image credits: social media
Hindi

अनुपम मित्तल की संपत्ति

अनुपम मित्तल की कुल संपत्ति 185 करोड़ से अधिक है। अनुपम मित्तल की पत्नी आंचल कुमार हैं जो एक्टिंग फील्ड से कनेक्टेड हैं। दोनों की एक प्यारी सी बेटी एलिसा भी है।

Image credits: social media

देसी लुक में नजर आई IAS परी बिश्नोई, MLA पति भव्य संग शेयर की Photo

कोकिलाबेन को पसंद नहीं आये थे धीरूभाई अंबानी, तब मां ने दी ये सलाह

गुजरात के घर से खाली हाथ निकले धीरूभाई अंबानी,लौटे तो थे बड़े कारोबारी

नीता अंबानी आइडियल मां, पत्नी ही नहीं, बिजनेस वर्ल्ड में भी बड़ा नाम