Hindi

गुजरात के घर से खाली हाथ निकले धीरूभाई अंबानी,लौटे तो थे बड़े कारोबारी

Hindi

मुकेश अंबानी का पुश्तैनी मकान

गुजरात के चोरवाड़ गांव में मुकेश अंबानी का पुश्तैनी मकान है। दुनिया के सबसे टॉप बिजनेसमैन में से एक के पिता धीरूभाई अंबानी और मां कोकिलाबेन ने यहीं से अपनी जर्नी शुरू की थी।

Image credits: Dhirubhai Ambani official website
Hindi

धीरूभाई अंबानी का बचपन बीता

चोरवाड़ गांव के इसी मकान में मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी का बचपन बीता था, जो अब  करीब सौ साल पुराना हो चुका है।

Image credits: Dhirubhai Ambani official website
Hindi

पॉकेट में सिर्फ 500 रुपये लेकर कारोबार करने निकले

धीरूभाई अंबानी इसी चोरवाड़ गांव के मकान से अपने पॉकेट में सिर्फ 500 रुपये लेकर निकले थे और जब वापस आए तो भारत ही नहीं दुनिया के सबसे सफल कारोबारी बन चुके थे।

Image credits: Dhirubhai Ambani official website
Hindi

जामनगर से विदा होकर चोरवाड़ आई थी कोकिलाबेन

धीरूभाई अंबानी जामनगर से कोकिलाबेन को विदा कराके इसी चोरवाड़ गांव के पुश्तैनी मकान लाए थे। फिर यहां से कारोबार करने के लिए धीरूभाई अंबानी अेकेल यमन के अदेन शहर चले गए। 

Image credits: Dhirubhai Ambani official website
Hindi

कोकिलाबेन ने पुश्तैनी मकान में करीब 8 साल बिताए

धीरूभाई अंबानी के यमन जाने के बाद कोकिलाबेन ने इसी मकान में करीब 8 साल गुजारे। धीरूभाई अंबानी ने पहली कार काले रंग की खरीदी थी। कोकिलाबेन अदेन पहुंची थी, तो उसी कार से लेने आए थे।

Image credits: Dhirubhai Ambani official website
Hindi

पुश्तैनी मकान को धीरूभाई अंबानी मेमोरियल बना दिया

कोकिला बेन ने पति के निधन के बाद उनकी याद में गुजरात के चोरवाड़ा गांव स्थित सौ साल पुराने पुश्तैनी मकान को मेमोरियल बना दिया। उसका नाम धीरूभाई अंबानी मेमोरियल रखा गया।

Image credits: Dhirubhai Ambani official website
Hindi

अंबानी परिवार का इतिहास

धीरूभाई अंबानी मेमोरियल में विजिट करके कोई भी व्यक्ति अंबानी परिवार के इतिहास की जानकारी ले सकता है। इस मकान से गुजरात की स्थापत्य कला की भी जानकारी मिलती है।

Image credits: Dhirubhai Ambani official website
Hindi

भव्य पुश्तैनी मकान में हैं कई चीजें

मुकेश अंबानी के इस भव्य पुश्तैनी मकान में कमरे, अतिथि कक्ष, रसोई घर, बरामदे बने हैं। साथ ही पुराने जमाने की फर्नीचर भी इस घर में मौजूद है।

Image credits: Dhirubhai Ambani official website
Hindi

घर का एक हिस्सा अंबानी परिवार के पास

इस घर के एक हिस्से को अंबानी परिवार ने आज भी अपने पास रखा हुआ है। आज भी कोकिलाबेन अंबानी यहां आती हैं और रहती हैं। 

Image credits: Dhirubhai Ambani official website

नीता अंबानी आइडियल मां, पत्नी ही नहीं, बिजनेस वर्ल्ड में भी बड़ा नाम

शेख शाहजहां कौन है, संदेशखाली में मछली पालन से राजनीति तक, जानें

दुनिया की पहली वैदिक घड़ी उज्जैन में, जानिए कैसे होती है समय की गणना

लवलीन रामचंदानी कौन है? जानिए राधिका मर्चेंट की मेकअप आर्टिस्ट की फीस?