Hindi

लवलीन रामचंदानी कौन है? जानिए राधिका मर्चेंट की मेकअप आर्टिस्ट की फीस?

Hindi

राधिका मर्चेंट का शानदार लुक

अंबानी परिवार की ओर से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लिए आयोजित हर फंग्शन में राधिका का लुक शानदार रहा है। खूबसूरती के साथ राधिका की नैचुरल क्यूटनेस ने सभी को आकर्षित किया।

Image credits: social media
Hindi

राधिका मर्चेंट की मेकअप आर्टिस्ट

राधिका मर्चेंट के शानदार पार्टी लुक के पीछे जिस मेकअप आर्टिस्ट का हाथ है वह हैं लवलीन रामचंदानी।

Image credits: social media
Hindi

लवलीन रामचंदानी कौन है?

लवलीना राम चंदानी सेलिब्रिटी मेकअप और हेयर स्टाइलिस्ट हैं। जो इनदिनों राधिका मर्चेंट के हर प्री वेडिंग फंग्शन में उनकी खूबसूरती को और निखार कर उन्हें शानदार बना रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

लवनीन रामचंदानी के सेलिब्रिटी कस्टमर

लवनीन रामचंदानी के सेलिब्रिटी कस्टमर में राधिका मर्चेंट, श्लोका मेहता के अलावा आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, कंगना रनौत, मृणाल ठाकुर, यामी गौतम, अथिया शेट्टी, विद्या बालन तक हैं।

Image credits: social media
Hindi

पुणे की रहनेवाली

सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट लवलीन रामचंदानी पुणे की रहनेवाली हैं। फिलहाल मुंबई में रहती हैं। उनकी मां रीतू रामचंदानी हैं।

Image credits: social media
Hindi

delamar academy of make-up & hair लंदन से ट्रेनिंग

लवलीन राम चंदानी ने delamar academy of make-up & hair लंदन से मेकअप की ट्रेनिंग पूरी की है। वे मुवी, एड, वेडिंग, शो में मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

लवलीन रामचंदानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किये फोटो

राधिका मर्चेंट अबतक आयोजित हर फंग्शन में बेहद ही प्यारी लगी हैं। मेकअप और हेयर आर्टिस्ट लवलीन रामचंदानी ने इंस्टाग्राम पर राधिका की कई फोटोज शेयर की हैं। जिसमें उनका मेकअप टच है।

Image credits: social media
Hindi

मेकअप आर्टिस्ट लवलीन रामचंदानी की फीस कितनी है?

सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट लवलीन रामचंदानी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पेज पर 48.1 K फॉलोअर्स हैं। एक मेकअप लुक की फीस 50 हजार से ज्यादा है।

Image credits: social media

आकाश अंबानी, ईशा के लिए अनंत अंबानी ने कही ये बात, आप भी करेंगे तारीफ

नीता अंबानी से कम नहीं समधन शैला मर्चेंट, एजुकेशन-बिजनेस से ब्यूटी तक

National Science Day 2024: क्या है रमन इफेक्ट, कौन थे सीवी रमन?

लेन देन को चुटिकयों का काम बनाने वाले विजय शेखर शर्मा को जानिए