Hindi

कोकिलाबेन को पसंद नहीं आये थे धीरूभाई अंबानी, तब मां ने दी ये सलाह

Hindi

धीरूभाई अंबानी जब पहली बार कोकिलाबेन से मिले

अनंत अंबानी के दादा धीरूभाई अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर देश के प्रतिष्ठित बिजनेसमैन रहे। जब कोकिलाबेन से धीरूभाई अंबानी पहली बार मिले तो कोकिलाबेन को वह पसंद नहीं आये थे।

Image credits: social media
Hindi

कोकिलाबेन को पसंद नहीं आये थे धीरूभाई अंबानी

यह बात साल 1955 की है, जब धीरूभाई अपने परिवार के साथ कोकिलाबेन को देखने गए थे। उन्हें तो कोकिलाबेन पसंद आ गई थीं, लेकिन कोकिलाबेन को वो बिल्कुल भी पसंद नहीं आए थे।

Image credits: social media
Hindi

लड़का तो काला है, लेकिन उसका नसीब काला नहीं

कोकिलाबेन से जब उनके परिवार ने पूछा कि क्या तुम्हें लड़का पसंद है, तो उनका जवाब था कि लड़का तो काला है। तब उनकी मां बोलीं कि लड़का तो काला है, लेकिन उसका नसीब काला नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

मां की कही बात हुई सच

फिर धीरूभाई अंबानी की शादी कोकिलाबेन से हो गई और जैसा कि उनकी मां ने कहा था कि लड़के का नसीब काला नहीं है, वो बिल्कुल सच साबित हुआ।

Image credits: social media
Hindi

मेहनत से आगे बढ़े धीरूभाई अंबानी

धीरूभाई अंबानी अपनी मेहनत से आगे बढ़े और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की श्रेणी में खुद को खड़ा किया।

Image credits: social media
Hindi

प्रोजेक्ट से पहले कोकिलाबेन की सलाह

एक छोटे से समारोह में धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन की शादी हुई। धीरूभाई अंबानी अपने किसी भी प्रोजेक्ट से पहले कोकिलाबेन की सलाह जरूर लेते थे।

Image credits: social media
Hindi

कोकिलाबेन को सौंपते थे ये जिम्मेदारी

जब भी धीरूभाई अंबानी बिजनेस के सिलसिले में किसी दूसरे शहर जाते थे तो कोकिलाबेन को ही उस शहर से जुड़ी जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी सौंपते थे।

Image credits: social media

गुजरात के घर से खाली हाथ निकले धीरूभाई अंबानी,लौटे तो थे बड़े कारोबारी

नीता अंबानी आइडियल मां, पत्नी ही नहीं, बिजनेस वर्ल्ड में भी बड़ा नाम

शेख शाहजहां कौन है, संदेशखाली में मछली पालन से राजनीति तक, जानें

दुनिया की पहली वैदिक घड़ी उज्जैन में, जानिए कैसे होती है समय की गणना