अनंत अंबानी के दादा धीरूभाई अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर देश के प्रतिष्ठित बिजनेसमैन रहे। जब कोकिलाबेन से धीरूभाई अंबानी पहली बार मिले तो कोकिलाबेन को वह पसंद नहीं आये थे।
यह बात साल 1955 की है, जब धीरूभाई अपने परिवार के साथ कोकिलाबेन को देखने गए थे। उन्हें तो कोकिलाबेन पसंद आ गई थीं, लेकिन कोकिलाबेन को वो बिल्कुल भी पसंद नहीं आए थे।
कोकिलाबेन से जब उनके परिवार ने पूछा कि क्या तुम्हें लड़का पसंद है, तो उनका जवाब था कि लड़का तो काला है। तब उनकी मां बोलीं कि लड़का तो काला है, लेकिन उसका नसीब काला नहीं है।
फिर धीरूभाई अंबानी की शादी कोकिलाबेन से हो गई और जैसा कि उनकी मां ने कहा था कि लड़के का नसीब काला नहीं है, वो बिल्कुल सच साबित हुआ।
धीरूभाई अंबानी अपनी मेहनत से आगे बढ़े और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की श्रेणी में खुद को खड़ा किया।
एक छोटे से समारोह में धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन की शादी हुई। धीरूभाई अंबानी अपने किसी भी प्रोजेक्ट से पहले कोकिलाबेन की सलाह जरूर लेते थे।
जब भी धीरूभाई अंबानी बिजनेस के सिलसिले में किसी दूसरे शहर जाते थे तो कोकिलाबेन को ही उस शहर से जुड़ी जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी सौंपते थे।