कोकिलाबेन को पसंद नहीं आये थे धीरूभाई अंबानी, तब मां ने दी ये सलाह
Education Mar 01 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
धीरूभाई अंबानी जब पहली बार कोकिलाबेन से मिले
अनंत अंबानी के दादा धीरूभाई अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर देश के प्रतिष्ठित बिजनेसमैन रहे। जब कोकिलाबेन से धीरूभाई अंबानी पहली बार मिले तो कोकिलाबेन को वह पसंद नहीं आये थे।
Image credits: social media
Hindi
कोकिलाबेन को पसंद नहीं आये थे धीरूभाई अंबानी
यह बात साल 1955 की है, जब धीरूभाई अपने परिवार के साथ कोकिलाबेन को देखने गए थे। उन्हें तो कोकिलाबेन पसंद आ गई थीं, लेकिन कोकिलाबेन को वो बिल्कुल भी पसंद नहीं आए थे।
Image credits: social media
Hindi
लड़का तो काला है, लेकिन उसका नसीब काला नहीं
कोकिलाबेन से जब उनके परिवार ने पूछा कि क्या तुम्हें लड़का पसंद है, तो उनका जवाब था कि लड़का तो काला है। तब उनकी मां बोलीं कि लड़का तो काला है, लेकिन उसका नसीब काला नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
मां की कही बात हुई सच
फिर धीरूभाई अंबानी की शादी कोकिलाबेन से हो गई और जैसा कि उनकी मां ने कहा था कि लड़के का नसीब काला नहीं है, वो बिल्कुल सच साबित हुआ।
Image credits: social media
Hindi
मेहनत से आगे बढ़े धीरूभाई अंबानी
धीरूभाई अंबानी अपनी मेहनत से आगे बढ़े और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की श्रेणी में खुद को खड़ा किया।
Image credits: social media
Hindi
प्रोजेक्ट से पहले कोकिलाबेन की सलाह
एक छोटे से समारोह में धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन की शादी हुई। धीरूभाई अंबानी अपने किसी भी प्रोजेक्ट से पहले कोकिलाबेन की सलाह जरूर लेते थे।
Image credits: social media
Hindi
कोकिलाबेन को सौंपते थे ये जिम्मेदारी
जब भी धीरूभाई अंबानी बिजनेस के सिलसिले में किसी दूसरे शहर जाते थे तो कोकिलाबेन को ही उस शहर से जुड़ी जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी सौंपते थे।