दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने 18 अप्रैल 2025 को शादी कर ली है।
हर्षिता केजरीवाल ने अपने खास दोस्त और बिजनेस पार्टनर संभव जैन से सात फेरे लिए। ये खूबसूरत शादी दिल्ली के मशहूर कपूरथला हाउस में हुई, जो पहले महाराजा कपूरथला का बंगला हुआ करता था।
शादी से एक दिन पहले, 17 अप्रैल को हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन की सगाई दिल्ली के शांगरी-ला होटल में हुई थी।
इस मौके पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल डांस करते नजर आ रहे हैं।
हर्षिता केजरीवाल अरविंद और सुनीता केजरीवाल की बड़ी बेटी हैं। उन्होंने IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
पढ़ाई पूरी करने के बाद, हर्षिता केजरीवाल Boston Consulting Group (BCG), गुरुग्राम में एसोसिएट कंसल्टेंट के रूप में काम करने लगीं। वह स्टार्टअप बेसिल की को-फाउंडर भी हैं।
संभव जैन भी IIT दिल्ली से पढ़े हैं। एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में निजी कंपनी में काम कर चुके हैं। हाल में दोनों ने एक हेल्थ स्टार्टअप Basil Health की शुरुआत की थी।
हर्षिता केजरीवाल की शादी समारोह में AAP के कई बड़े नेता शामिल हुए, जिनमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मौजूद थे।
हर्षिता केजरीवाल की शादी की रिसेप्शन पार्टी 20 अप्रैल, रविवार को रखी गई है, जिसमें मिका सिंह जैसे बॉलीवुड सिंगर्स परफॉर्म करेंगे।