Hindi

अरविंद केजरीवाल की बेटी की हुई शादी, कौन है हर्षिता के हसबैंड संभव जैन

Hindi

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने 18 अप्रैल 2025 को शादी कर ली है।

Image credits: x
Hindi

हर्षिता केजरीवाल ने किससे की शादी

हर्षिता केजरीवाल ने अपने खास दोस्त और बिजनेस पार्टनर संभव जैन से सात फेरे लिए। ये खूबसूरत शादी दिल्ली के मशहूर कपूरथला हाउस में हुई, जो पहले महाराजा कपूरथला का बंगला हुआ करता था।

Image credits: x
Hindi

शादी से एक दिन पहले हुई थी सगाई

शादी से एक दिन पहले, 17 अप्रैल को हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन की सगाई दिल्ली के शांगरी-ला होटल में हुई थी। 

Image credits: x
Hindi

अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल डांस वीडियो हो रहा वायरल

इस मौके पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल डांस करते नजर आ रहे हैं।

Image credits: x
Hindi

कौन हैं हर्षिता केजरीवाल?

हर्षिता केजरीवाल अरविंद और सुनीता केजरीवाल की बड़ी बेटी हैं। उन्होंने IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

Image credits: x
Hindi

हर्षिता केजरीवाल का करियर

पढ़ाई पूरी करने के बाद, हर्षिता केजरीवाल Boston Consulting Group (BCG), गुरुग्राम में एसोसिएट कंसल्टेंट के रूप में काम करने लगीं। वह स्टार्टअप बेसिल की को-फाउंडर भी हैं।

Image credits: x
Hindi

कौन हैं हर्षिता केजरीवाल के हसबैंड संभव जैन

संभव जैन भी IIT दिल्ली से पढ़े हैं। एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में निजी कंपनी में काम कर चुके हैं। हाल में दोनों ने एक हेल्थ स्टार्टअप Basil Health की शुरुआत की थी।

Image credits: x
Hindi

हर्षिता केजरीवाल की शादी में दिखी सादगी और खुशी

हर्षिता केजरीवाल की शादी समारोह में AAP के कई बड़े नेता शामिल हुए, जिनमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मौजूद थे।

Image credits: x
Hindi

हर्षिता केजरीवाल की शादी में बॉलीवुड का तड़का

हर्षिता केजरीवाल की शादी की रिसेप्शन पार्टी 20 अप्रैल, रविवार को रखी गई है, जिसमें मिका सिंह जैसे बॉलीवुड सिंगर्स परफॉर्म करेंगे।

Image credits: x

IQ Test: ये 8 दिमागी सवाल हर किसी को नहीं आते! क्या आप हल कर सकते हैं?

इन 8 ट्रिकी सवालों को हल करना सबके बस की बात नहीं! आप कर सकते हैं?

BTech के लिए टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज, मिलता है शानदार प्लेसमेंट

कौन हैं IAS स्मिता सबरवाल? जिनका AI फोटो रीशेयर करना बना मुसीबत