Hindi

IQ Test: ये 8 दिमागी सवाल हर किसी को नहीं आते! क्या आप हल कर सकते हैं?

Hindi

IQ के 8 मेजदार ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इन मजेदार रीजनिंग, मैथ्स पजल और ब्लड रिलेशन के क्वेश्चन्स को सॉल्व करके अपनी ब्रेन पावर चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्रम (Arrangement Puzzle) सवाल: 1

A, B, C, D, E एक पंक्ति में बैठे हैं। A, B के बाएं है लेकिन C के दाएं। D सबसे दाएं है। E, B के बाएं है। पंक्ति में सबसे बाएं कौन बैठा है?

a) A

b) E

c) C

d) B

Image credits: Getty
Hindi

एनालॉजी क्वेश्चन (Analogy) सवाल: 2

PEN : WRITE :: KNIFE : ?

a) PEEL

b) SHARP

c) CUT

d) SLICE

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) सवाल: 3

यदि 'APPLE' को 'ELPPA' लिखा जाए, तो 'ORANGE' को कैसे लिखा जाएगा?

a) EGNARO

b) EGNRAO

c) GNERAO

d) ENARGO

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation) सवाल: 4

एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए रीना कहती है – “वह मेरी माँ के पति की इकलौती बेटी का बेटा है।” तो वह व्यक्ति रीना से किस संबंध में है?

a) भाई

b) चचेरा भाई

c) भतीजा

d) बेटा

Image credits: Getty
Hindi

सीरीज क्वेश्चन (Number Series) सवाल: 5

2, 6, 12, 20, ?, 42

a) 24

b) 30

c) 28

d) 32

Image credits: Getty
Hindi

लॉजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning) सवाल: 6

कुछ बिल्ली कुत्ते हैं और सभी कुत्ते शेर हैं, तो इनमें से कौन-सा निष्कर्ष सही है?

a) कुछ शेर बिल्ली हैं

b) सभी बिल्ली शेर हैं

c) कुछ बिल्ली शेर हैं

d) निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) सवाल: 7

'PENCIL' को कोड किया गया है 'QFODJM' के रूप में, तो 'BOOK' को कैसे कोड किया जाएगा?

a) CPLL

b) CQQM

c) CPPM

d) DQQL

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Math Puzzle): 8

कोई संख्या 4 से विभाज्य है, लेकिन 6 से नहीं। वह 2 अंकों की सबसे छोटी संख्या कौन सी हो सकती है?

a) 10

b) 12

c) 16

d) 14

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के सही जवाब यहां चेक करें

1 सही उत्तर: b) E

2 सही उत्तर: c) CUT

3 सही उत्तर: a) EGNARO

4 सही उत्तर: d) बेटा

5 सही उत्तर: c) 30

6 सही उत्तर: d) निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता

7 सही उत्तर: c) CPPM

8 सही उत्तर:d) 14

Image credits: Getty

इन 8 ट्रिकी सवालों को हल करना सबके बस की बात नहीं! आप कर सकते हैं?

BTech के लिए टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज, मिलता है शानदार प्लेसमेंट

कौन हैं IAS स्मिता सबरवाल? जिनका AI फोटो रीशेयर करना बना मुसीबत

IIT-IIM नहीं, फिर भी 85 लाख का पैकेज, राशी बग्गा की सक्सेस स्टोरी