IIT-IIM नहीं, फिर भी 85 लाख का पैकेज, राशी बग्गा की सक्सेस स्टोरी
Education Apr 17 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
बिना IIT-IIM के मिली रिकॉर्ड सैलरी
राशी बग्गा ने IIIT नवा रायपुर (IIIT-NR) से B.Tech किया और 2023 में 85 लाख रुपये सालाना का पैकेज हासिल किया, जो संस्थान के इतिहास में सबसे ज्यादा था।
Image credits: social media
Hindi
14 लाख का ऑफर ठुकराया
इससे पहले राशी को 14 लाख रुपये सालाना का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने खुद पर भरोसा रखते हुए उसे ठुकरा दिया और बेहतर अवसरों की तलाश की।
Image credits: social media
Hindi
इंटर्नशिप से शुरुआत
राशी ने अमेजन में सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर इंटर्नशिप की थी, जिससे उन्हें इंडस्ट्री का अनुभव मिला।
Image credits: social media
Hindi
अब कर रही हैं ग्लोबल कंपनी में काम
फिलहाल राशी ऑस्ट्रेलियन टेक कंपनी Atlassian में Product Security Engineer के पद पर कार्यरत हैं।
Image credits: social media
Hindi
IIIT-NR के अन्य टॉप स्टूडेंट्स
2022 में चिंकी करदा को 57 लाख और योगेश कुमार को 56 लाख रुपये सालाना के पैकेज मिले थे, दोनों इसी संस्थान से हैं।
Image credits: social media
Hindi
1 करोड़ का ऑफर भी मिला था
2020 में रवि कुशवाहा को 1 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था, लेकिन कोविड के कारण वह जॉइन नहीं कर सके।
Image credits: social media
Hindi
औसत और मीडियन पैकेज
वर्तमान बैच के लिए IIIT-NR का एवरेज CTC 16.5 लाख और मीडियन CTC 13.6 लाख रुपये सालाना है।
Image credits: social media
Hindi
राशी बग्गा की प्रेरणा देने वाली कहानी
राशी की कहानी यह साबित करती है कि सिर्फ बड़े संस्थानों में पढ़ना ही सफलता की गारंटी नहीं है। मेहनत, स्किल्स और सही दिशा से कोई भी बड़ा मुकाम पाया जा सकता है।