देश की सबसे कठिन परीक्षाएं JEE, CAT और UPSC एक के बाद एक पास करना किसी चमत्कार से कम नहीं। लेकिन IAS दिव्या मित्तल और उनके IAS पति गगनदीप ने इसे हकीकत बना दिया।
फिर दोनों ने विदेश की शानदार नौकरी छोड़कर इंडिया लौटने का फैसला किया और बिना कोचिंग की मदद से UPSC पास कर दिखाया कि अगर इरादा पक्का हो, तो मंजिल जरूर मिलती है।
हरियाणा, रेवाड़ी की रहने वाली दिव्या मित्तल ने IIT दिल्ली से B.Tech और IIM बेंगलुरु से MBA किया है। फिर लंदन की कंपनी जेपी मॉर्गन में शानदार नौकरी।मगर दिल अपने देश में ही लगा रहा।
विदेश की हाई सैलरी वाली लाइफ को छोड़ना आसान नहीं होता, लेकिन दिव्या और उनके पति गगनदीप दोनों ने यह फैसला दिल से लिया।
दिव्या और उनके पति गगनदीप ने दिल्ली आकर बिना कोचिंग खुद से तैयारी की और पहली बार में ही IPS और दूसरी कोशिश में IAS बन गईं दिव्या।
गगनदीप भी दिव्या की तरह ही विदेश में नौकरी कर रहे थे। दोनों ने साथ में UPSC की तैयारी की और सफलता की कहानी एकसाथ लिखी। आज दोनों यूपी कैडर के IAS अफसर हैं।
दिव्या मित्तल पहले IPS और फिर IAS बनीं। उन्होंने 2012 में 68वीं रैंक के साथ यूपीएससी पास किया। देवरिया, मिर्जापुर और संत कबीर नगर जैसे जिलों की DM रह चुकी हैं।
दिव्या मित्तल पहले JEE क्रैक करके IIT दिल्ली पहुंचीं फिर CAT पास करके IIM बेंगलुरु से MBA किया, लंदन में शानदार करियर फिर UPSC क्लियर कर देश सेवा की राह चुनी।
महिला दिवस पर दिव्या ने लिखा – “मैं IAS हूं, IIT-IIM से पढ़ चुकी हूं, लेकिन मां बनना मेरी जिंदगी का सबसे अनोखा और चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा।”
IAS दिव्या मित्तल की कहानी सिर्फ एक सक्सेस स्टोरी नहीं, बल्कि हर उस लड़की के लिए उम्मीद की किरण है जो सपने देखती है और उन्हें सच करने का हौसला रखती है।