12वीं में 96% मार्क्स, IIT से पढ़ाई, अब ये काम कर रहे पुलकित केजरीवाल
Education Apr 16 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
पिता की राह पर अरविंद केजरीवाल का बेटा पुलकित केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल सबसे पढ़े-लिखे नेताओं में आते हैं। उन्होंने IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग की थी फिर UPSC क्लियर करके IRS अफसर बने थे। उनके बेटे पुलकित केजरीवाल भी पिता की राह पर हैं।
Image credits: social media
Hindi
CBSE बोर्ड में शानदार परफॉर्मेंस
पुलकित ने साल 2019 में दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) से 12वीं की पढ़ाई पूरी की और CBSE बोर्ड में शानदार 96.4% मार्क्स हासिल किए।
Image credits: Getty
Hindi
IIT-JEE को क्लियर कर IIT दिल्ली से ली बीटेक की डिग्री
फिर पुलकित ने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक IIT-JEE को भी क्लियर किया। IIT-JEE पास करने के बाद पुलकित को IIT दिल्ली में एडमिशन मिला, जहां उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।
Image credits: Getty
Hindi
पिता की तरह टॉपर बेटा
पढ़ाई में शुरू से तेज रहे पुलकित ने अपने पिता की तरह टॉप इंस्टीट्यूट में पढ़कर एक नई मिसाल कायम की।
Image credits: Getty
Hindi
पुलकित केजरीवाल के करियर की शुरुआत
इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद पुलकित केजरीवाल ने प्रोफेशनल दुनिया में कदम रखा और अब वह FinMechanics नाम की एक जानी-मानी ग्लोबल फाइनेंशियल कंपनी से जुड़े हुए हैं।
Image credits: social media
Hindi
पुलकित केजरीवाल ने करियर में हासिल किया है अच्छा मुकाम
हालांकि उनकी भूमिका को लेकर पक्की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर है कि उन्होंने अपने करियर में एक अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है।
Image credits: social media
Hindi
हर्षिता केजरीवाल भी पढ़ाई-करियर में पीछे नहीं
अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता भी पढ़ाई में पीछे नहीं हैं। वह भी IIT से पढ़ चुकी हैं और अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं। पिता की शिक्षा का असर बच्चों की सफलता में साफ नजर आता है।