भारत की सबसे चर्चित और खूबसूरत IFS अधिकारियों में शुमार अपाला मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी नई जिंदगी की शुरुआत है।
IFS अपाला मिश्रा ने हाल ही में अभिषेक बकोलिया के साथ शादी रचाई और सोशल मीडिया पर उनके वेडिंग लुक्स ने जबरदस्त धूम मचा दी है।
IFS अफसर अपाला और अभिषेक ने पहले कोर्ट मैरिज की थी और अब उन्होंने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग की। शादी का हर फंक्शन बेहद खास और फैशन से भरपूर रहा।
मेहंदी सेरेमनी में अपाला ने गहरे ग्रीन-ब्राउन कॉम्बिनेशन का क्रश्ड प्लीट्स लहंगा पहना, जिसे उन्होंने डीप नेक एम्ब्रॉयडरी चोली और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया।
IFS ऑफिसर अपाला मिश्रा की मेहंदी भी उतनी ही शानदार थी, जिसमें हाथी, घोड़े, फूल-पत्तियां और ट्रेडिशनल गोल टिक्की डिजाइन ने रॉयल टच दिया।
हल्दी रस्म में अपाला बेबी पिंक बनारसी साड़ी में नजर आईं, जिसे उन्होंने उल्टे पल्ले के स्टाइल में ड्रेप किया। थ्रेड वर्क ब्लाउज और फ्लोरल ज्वेलरी ने उनके लुक को और खास बना दिया।
अपनी शादी में अपाला ने ट्रेडिशनल लाल लहंगा पहना जिसमें गोल्डन जरी वर्क था। न्यूड मेकअप, कुंदन-जड़ित ज्वेलरी और ब्राइट स्माइल के साथ उनका ब्राइडल लुक परफेक्ट लग रहा था।
उनके हर फंक्शन के लुक ने सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज बटोरे। दुल्हन के आउटफिट्स से लेकर मेहंदी डिजाइन तक सब कुछ लेटेस्ट और इंस्पायरिंग था।
IFS अपाला मिश्रा एक भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं, जिन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया 9वीं रैंक हासिल की थी। मूल रूप से UP के बस्ती जिले की रहने वाली हैं।
अभिषेक बकोलिया भी भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी हैं, जिन्होंने 2021 में अपने पहले प्रयास में UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 218वीं रैंक प्राप्त की। वे पंजाब के कोटकपूरा से हैं।