IFS अपाला मिश्रा की शादी के Photos Viral, हर लुक में दिखीं रॉयल ब्राइड
Hindi

IFS अपाला मिश्रा की शादी के Photos Viral, हर लुक में दिखीं रॉयल ब्राइड

IFS अपाला मिश्रा और अभिषेक बकोलिया की शादी
Hindi

IFS अपाला मिश्रा और अभिषेक बकोलिया की शादी

भारत की सबसे चर्चित और खूबसूरत IFS अधिकारियों में शुमार अपाला मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी नई जिंदगी की शुरुआत है।

Image credits: Instagram
IFS अपाला मिश्रा और अभिषेक बकोलिया के वेडिंग लुक्स
Hindi

IFS अपाला मिश्रा और अभिषेक बकोलिया के वेडिंग लुक्स

IFS अपाला मिश्रा ने हाल ही में अभिषेक बकोलिया के साथ शादी रचाई और सोशल मीडिया पर उनके वेडिंग लुक्स ने जबरदस्त धूम मचा दी है।

Image credits: Instagram
कोर्ट मैरिज के बाद हुई डेस्टिनेशन वेडिंग
Hindi

कोर्ट मैरिज के बाद हुई डेस्टिनेशन वेडिंग

IFS अफसर अपाला और अभिषेक ने पहले कोर्ट मैरिज की थी और अब उन्होंने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग की। शादी का हर फंक्शन बेहद खास और फैशन से भरपूर रहा।

Image credits: Instagram
Hindi

मेहंदी लुक: कलरफुल और क्लासी

मेहंदी सेरेमनी में अपाला ने गहरे ग्रीन-ब्राउन कॉम्बिनेशन का क्रश्ड प्लीट्स लहंगा पहना, जिसे उन्होंने डीप नेक एम्ब्रॉयडरी चोली और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया।

Image credits: Instagram
Hindi

मेहंदी डिजkइन ने जीता दिल

IFS ऑफिसर अपाला मिश्रा की मेहंदी भी उतनी ही शानदार थी, जिसमें हाथी, घोड़े, फूल-पत्तियां और ट्रेडिशनल गोल टिक्की डिजाइन ने रॉयल टच दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

हल्दी सेरेमनी में दिखीं परी जैसी

हल्दी रस्म में अपाला बेबी पिंक बनारसी साड़ी में नजर आईं, जिसे उन्होंने उल्टे पल्ले के स्टाइल में ड्रेप किया। थ्रेड वर्क ब्लाउज और फ्लोरल ज्वेलरी  ने उनके लुक को और खास बना दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राइडल लुक: लाल लहंगे में लगीं रॉयल दुल्हन

अपनी शादी में अपाला ने ट्रेडिशनल लाल लहंगा पहना जिसमें गोल्डन जरी वर्क था। न्यूड मेकअप, कुंदन-जड़ित ज्वेलरी और ब्राइट स्माइल के साथ उनका ब्राइडल लुक परफेक्ट लग रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

क्यों है अपाला की शादी ट्रेंड में?

उनके हर फंक्शन के लुक ने सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज बटोरे। दुल्हन के आउटफिट्स से लेकर मेहंदी डिजाइन तक सब कुछ लेटेस्ट और इंस्पायरिंग था।

Image credits: Instagram
Hindi

IFS अपाला मिश्रा कौन हैं?

IFS अपाला मिश्रा एक भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं, जिन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया 9वीं रैंक हासिल की थी। मूल रूप से UP के बस्ती जिले की रहने वाली हैं।

Image credits: social media
Hindi

IFS अपाला मिश्रा के पति अभिषेक बकोलिया कौन हैं?

​अभिषेक बकोलिया भी भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी हैं, जिन्होंने 2021 में अपने पहले प्रयास में UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 218वीं रैंक प्राप्त की। वे पंजाब के कोटकपूरा से हैं।

Image credits: social media

12th में 96%, IIT दिल्ली से पढ़ी हर्षिता केजरीवाल का JEE Advanced रैंक

कौन है मेहुल चोकसी? 13,500 करोड़ के घोटाले का भगोड़ा हीरा व्यापारी

अंबेडकर जयंती: बाबा साहेब के अनमोल विचार जो बदल देंगे आपकी सोच!

बाबा साहेब का कहां हुआ था जन्म, कौन थे गुरु और क्यों अपनाया बौद्ध धर्म