12th में 96%, IIT दिल्ली से पढ़ी हर्षिता केजरीवाल का JEE Advanced रैंक
Hindi

12th में 96%, IIT दिल्ली से पढ़ी हर्षिता केजरीवाल का JEE Advanced रैंक

अरविंद केजरीवाल की बेटी हैं हर्षिता केजरीवाल
Hindi

अरविंद केजरीवाल की बेटी हैं हर्षिता केजरीवाल

हर्षिता केजरीवाल, AAP के मुखिया और दिल्ली के Ex CM अरविंद केजरीवाल की बेटी हैं। लेकिन उन्होंने अपनी पहचान सिर्फ एक नेता की बेटी के तौर पर नहीं, बल्कि टैलेंट के दम पर खुद बनाई है।

Image credits: Getty
हर्षिता का सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं मार्क्स
Hindi

हर्षिता का सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं मार्क्स

हर्षिता केजरीवाल बचपन से ही पढ़ाई में आगे रहीं। उन्होंने DPS स्कूल, नोएडा से स्कूली पढ़ाई पूरी की। 10वीं में 98% और 12वीं में 96% मार्क्स हासिल किए थे।

Image credits: Getty
हर्षिता केजरीवाल का JEE Advanced में शानदार रैंक
Hindi

हर्षिता केजरीवाल का JEE Advanced में शानदार रैंक

12वीं बोर्ड के बाद हर्षिता केजरीवाल ने भारत की सबसे कठिन परीक्षा IIT-JEE Advanced में शानदार 3322 रैंक पाई थी।

Image credits: Getty
Hindi

IIT दिल्ली में अपने ब्रांच की टॉपर

इसके बाद हर्षिता केजरीवाल का सेलेक्शन IIT दिल्ली में केमिकल इंजीनियरिंग के लिए हुआ और वहां वे अपने डिपार्टमेंट में तीसरे नंबर पर रहीं।

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता केजरीवाल पढ़ाई से लेकर करियर तक हर जगह टॉप पर

हर्षिता को पढ़ाई के दौरान ही कई बड़ी कंपनियों से जॉब ऑफर मिले। 2018 में IIT से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद Boston Consulting Group (BCG) में एसोसिएट कंसल्टेंट के तौर पर जॉइन किया।

Image credits: Getty
Hindi

हेल्दी खाने से जुड़ा आइडिया बना स्टार्टअप

BCG में काम के दौरान बिजी शेड्यूल के कारण उन्हें हेल्दी खाना ढूंढना मुश्किल लगा। यहीं से उन्हें आइडिया आया कि कुछ ऐसा किया जाए जो हेल्दी-फ्रेश खाना लोगों को आसानी से उपलब्ध कराए।

Image credits: Getty
Hindi

‘Basil Health’ की शुरुआत और कामयाबी

अपने आइडिया पर काम करते हुए, हर्षिता ने Basil Health नाम का स्टार्टअप शुरू किया, जो ऑटोमेटेड टेक्नोलॉजी के जरिए लोगों तक कस्टमाइज्ड हेल्दी फूड पहुंचा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

Basil Health के 15 से ज्यादा आउटलेट्स

आज हर्षिता केजरीवाल के इस स्टार्टअप के 15 से ज्यादा आउटलेट्स हैं और यह अब तक 10 लाख से ज्यादा कस्टमर्स को सर्व कर चुका है।

Image credits: social media
Hindi

हर्षिता केजरीवाल का पापा के साथ राजनीति में भी दिखा योगदान

हर्षिता सिर्फ अपने करियर तक सीमित नहीं रहीं, उन्होंने कई बार चुनावों में मां सुनीता केजरीवाल के साथ मिलकर अपने पिता के लिए AAP के कैंपेन में भी हिस्सा लिया।

Image credits: social media

कौन है मेहुल चोकसी? 13,500 करोड़ के घोटाले का भगोड़ा हीरा व्यापारी

अंबेडकर जयंती: बाबा साहेब के अनमोल विचार जो बदल देंगे आपकी सोच!

बाबा साहेब का कहां हुआ था जन्म, कौन थे गुरु और क्यों अपनाया बौद्ध धर्म

आप भी खुद को समझते हैं स्मार्ट? तो इन 8 IQ सवालों को सॉल्व करके दिखाएं