हर्षिता केजरीवाल, AAP के मुखिया और दिल्ली के Ex CM अरविंद केजरीवाल की बेटी हैं। लेकिन उन्होंने अपनी पहचान सिर्फ एक नेता की बेटी के तौर पर नहीं, बल्कि टैलेंट के दम पर खुद बनाई है।
हर्षिता केजरीवाल बचपन से ही पढ़ाई में आगे रहीं। उन्होंने DPS स्कूल, नोएडा से स्कूली पढ़ाई पूरी की। 10वीं में 98% और 12वीं में 96% मार्क्स हासिल किए थे।
12वीं बोर्ड के बाद हर्षिता केजरीवाल ने भारत की सबसे कठिन परीक्षा IIT-JEE Advanced में शानदार 3322 रैंक पाई थी।
इसके बाद हर्षिता केजरीवाल का सेलेक्शन IIT दिल्ली में केमिकल इंजीनियरिंग के लिए हुआ और वहां वे अपने डिपार्टमेंट में तीसरे नंबर पर रहीं।
हर्षिता को पढ़ाई के दौरान ही कई बड़ी कंपनियों से जॉब ऑफर मिले। 2018 में IIT से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद Boston Consulting Group (BCG) में एसोसिएट कंसल्टेंट के तौर पर जॉइन किया।
BCG में काम के दौरान बिजी शेड्यूल के कारण उन्हें हेल्दी खाना ढूंढना मुश्किल लगा। यहीं से उन्हें आइडिया आया कि कुछ ऐसा किया जाए जो हेल्दी-फ्रेश खाना लोगों को आसानी से उपलब्ध कराए।
अपने आइडिया पर काम करते हुए, हर्षिता ने Basil Health नाम का स्टार्टअप शुरू किया, जो ऑटोमेटेड टेक्नोलॉजी के जरिए लोगों तक कस्टमाइज्ड हेल्दी फूड पहुंचा रहा है।
आज हर्षिता केजरीवाल के इस स्टार्टअप के 15 से ज्यादा आउटलेट्स हैं और यह अब तक 10 लाख से ज्यादा कस्टमर्स को सर्व कर चुका है।
हर्षिता सिर्फ अपने करियर तक सीमित नहीं रहीं, उन्होंने कई बार चुनावों में मां सुनीता केजरीवाल के साथ मिलकर अपने पिता के लिए AAP के कैंपेन में भी हिस्सा लिया।