7 ट्रिकी सवाल, जो सिर्फ जीनियस ही सुलझा सकते हैं, क्या आप तैयार हैं?
Education Apr 16 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 ट्रिकी सवाल
यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ट्रिकी क्वेश्चन: 1
कौन सा शब्द बाकी तीन से अलग है?
Options: A) प्याज
B) लहसुन
C) टमाटर
D) अदरक
Image credits: Getty
Hindi
टाइम एंड डिस्टेंस क्वेश्चन: 2
एक ट्रेन 60 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही है। एक 120 मीटर लंबे पुल को पार करने में उसे कितना समय लगेगा?
A) 7.2 सेकंड
B) 10 सेकंड
C) 5.5 सेकंड
D) 9.8 सेकंड
Image credits: Getty
Hindi
वर्ड लॉजिक क्वेश्चन: 3
अगर POST = 1234, STOP = 4321, तो TOPS = ?
A) 3412
B) 4312
C) 1243
D) 4132
Image credits: Getty
Hindi
वर्ड पजल क्वेश्चन: 4
Q. A, D, G, J, ? – अगला अक्षर क्या होगा?
A) M
B) L
C) K
D) N
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन क्वेश्चन: 5
अंकिता का परिचय देते हुए सौरभ ने कहा: “यह मेरी मां के इकलौते बेटे की पत्नी है।” अंकिता का सौरभ से क्या रिश्ता है?
A) बहन
B) भाभी
C) पत्नी
D) मां
Image credits: Getty
Hindi
वर्ड पजल क्वेश्चन ट्रिकी: 6
क्या आप "PANDEMIC" शब्द से कोई ऐसा शब्द बना सकते हैं जो खाने से जुड़ा हो?