Hindi

कौन हैं IAS स्मिता सबरवाल? जिनका AI फोटो रीशेयर करना बना मुसीबत

Hindi

चर्चा में क्यों हैं IAS अफसर स्मिता सबरवाल

तेलंगाना की सीनियर IAS अफसर स्मिता सबरवाल को साइबराबाद पुलिस ने एक नोटिस भेजा है। वजह है उन्होंने 31 मार्च को एक्स (X) पर एक AI से बनी फोटो रीपोस्ट की थी।

Image credits: social media
Hindi

AI जेनरेटेड फोटो शेयर करना पड़ा भारी

AI से बनी इस फोटो में एक 400 एकड़ के ग्रीन जोन (कंचा गाचीबाउली, हैदराबाद के पास) की तस्वीर थी। इस फोटो में जेसीबी मशीनों के साथ हिरण और मोर भी दिख रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

जमीन को IT पार्क के लिए नीलाम करना चाहती है सरकार

यह इलाका हैदराबाद यूनिवर्सिटी के पास है, जिसे तेलंगाना सरकार शहरी विकास और IT पार्क के लिए नीलाम करना चाहती है। 

Image credits: social media
Hindi

स्टूडेंट यूनियन और पर्यावरण प्रेमियों का कड़ा विरोध

इस पर स्टूडेंट यूनियन और पर्यावरण प्रेमियों ने कड़ा विरोध जताया है। मामला अब तेलंगाना हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।

Image credits: social media
Hindi

भ्रामक जानकारी फैलाने की श्रेणी में रखा AI-generated यह पोस्ट

पुलिस ने इस AI-generated पोस्ट को "भ्रामक जानकारी" फैलाने की श्रेणी में रखा है और इसलिए स्मिता सबरवाल से सफाई मांगी गई है।

Image credits: social media
Hindi

कौन हैं IAS स्मिता सबरवाल?

स्मिता सबरवाल इस वक्त तेलंगाना सरकार में पर्यटन और संस्कृति विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर हैं। उन्हें ये जिम्मेदारी 11 नवंबर 2024 को मिली थी।

Image credits: social media
Hindi

बंगाली परिवार से नाता

स्मिता सबरवाल का जन्म 19 जून 1977 को दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) में हुआ था। वे बंगाली परिवार से हैं। पिता कर्नल प्रणब दास भारतीय सेना में थे और मां का नाम पुरबी दास है।

Image credits: social media
Hindi

स्मिता सबरवाल का एजुकेशन

स्मिता सबरवाल ने स्कूलिंग सेंट एन्स हाई स्कूल, सिकंदराबाद से की, जहां वे ICSE बोर्ड की टॉपर भी रही थीं। इसके बाद उन्होंने सेंट फ्रांसिस कॉलेज, हैदराबाद से कॉमर्स की पढ़ाई की।

Image credits: google
Hindi

22 साल की उम्र में UPSC परीक्षा पास कर बनी IAS ऑफिसर

स्मिता सबरवाल ने सिर्फ 22 साल की उम्र में UPSC परीक्षा पास कर ली और साल 2000 में ऑल इंडिया 4वीं रैंक हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

2001 बैच की IAS अधिकारी हैं स्मिता सबरवाल

स्मिता सबरवाल ने 2001 बैच की IAS अधिकारी हैं और प्रशिक्षण मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी से लिया। ट्रेनिंग के दौरान आदिलाबाद जिले में काम किया।

Image credits: social media
Hindi

स्मिता सबरवाल की पोस्टिंग्स

स्मिता सबरवाल की पहली पोस्टिंग मदनपल्ले (चित्तूर) में सब-कलेक्टर के रूप में हुई थी। कडप्पा जिले में जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (DRDA) की डायरेक्टर बनकर गांवों में काम किया।

Image credits: social media
Hindi

Fund Your City योजना शुरू करने वाली IAS अफसर

वारंगल की म्यूनिसिपल कमिश्नर बनने के बाद "Fund Your City" योजना शुरू की, जिसमें आम लोगों और कंपनियों की मदद से बस स्टॉप, पार्क, फुट ओवरब्रिज जैसे प्रोजेक्ट बनाए गए।

Image credits: social media

IIT-IIM नहीं, फिर भी 85 लाख का पैकेज, राशी बग्गा की सक्सेस स्टोरी

12वीं के बाद ये 10 कोर्स बनाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे!

IQ Test: 8 जीनियस लेवल के ट्रिकी सवाल, क्या आप इनका जवाब दे सकते हैं?

IIT से IIM, फिर UPSC क्रैक कर IAS बनी दिव्या मित्तल, पति भी निकले अफसर