तेलंगाना की सीनियर IAS अफसर स्मिता सबरवाल को साइबराबाद पुलिस ने एक नोटिस भेजा है। वजह है उन्होंने 31 मार्च को एक्स (X) पर एक AI से बनी फोटो रीपोस्ट की थी।
AI से बनी इस फोटो में एक 400 एकड़ के ग्रीन जोन (कंचा गाचीबाउली, हैदराबाद के पास) की तस्वीर थी। इस फोटो में जेसीबी मशीनों के साथ हिरण और मोर भी दिख रहे थे।
यह इलाका हैदराबाद यूनिवर्सिटी के पास है, जिसे तेलंगाना सरकार शहरी विकास और IT पार्क के लिए नीलाम करना चाहती है।
इस पर स्टूडेंट यूनियन और पर्यावरण प्रेमियों ने कड़ा विरोध जताया है। मामला अब तेलंगाना हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।
पुलिस ने इस AI-generated पोस्ट को "भ्रामक जानकारी" फैलाने की श्रेणी में रखा है और इसलिए स्मिता सबरवाल से सफाई मांगी गई है।
स्मिता सबरवाल इस वक्त तेलंगाना सरकार में पर्यटन और संस्कृति विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर हैं। उन्हें ये जिम्मेदारी 11 नवंबर 2024 को मिली थी।
स्मिता सबरवाल का जन्म 19 जून 1977 को दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) में हुआ था। वे बंगाली परिवार से हैं। पिता कर्नल प्रणब दास भारतीय सेना में थे और मां का नाम पुरबी दास है।
स्मिता सबरवाल ने स्कूलिंग सेंट एन्स हाई स्कूल, सिकंदराबाद से की, जहां वे ICSE बोर्ड की टॉपर भी रही थीं। इसके बाद उन्होंने सेंट फ्रांसिस कॉलेज, हैदराबाद से कॉमर्स की पढ़ाई की।
स्मिता सबरवाल ने सिर्फ 22 साल की उम्र में UPSC परीक्षा पास कर ली और साल 2000 में ऑल इंडिया 4वीं रैंक हासिल की।
स्मिता सबरवाल ने 2001 बैच की IAS अधिकारी हैं और प्रशिक्षण मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी से लिया। ट्रेनिंग के दौरान आदिलाबाद जिले में काम किया।
स्मिता सबरवाल की पहली पोस्टिंग मदनपल्ले (चित्तूर) में सब-कलेक्टर के रूप में हुई थी। कडप्पा जिले में जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (DRDA) की डायरेक्टर बनकर गांवों में काम किया।
वारंगल की म्यूनिसिपल कमिश्नर बनने के बाद "Fund Your City" योजना शुरू की, जिसमें आम लोगों और कंपनियों की मदद से बस स्टॉप, पार्क, फुट ओवरब्रिज जैसे प्रोजेक्ट बनाए गए।